जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी ने दिव्यांग युवक को ट्राई साईकल उपलब्ध कराई In the public hearing, the sub-divisional officer provided a tricycle to a handicapped youth
नाहरू मोहम्मद दबंग देश
जावरा। मंगलवार को जावरा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मे जनसुनवाई में दोनों पैरो से दिव्यांग एक युवक ट्राई साईकल की मांग को लेकर पंहुचा था। पीडित की स्थित देख एसडीएम त्रिलोचन गौड ने जनसुनवाई के बाद जनपद पंचायत की मदद से पीडित को ट्राई साईकल उपलब्ध करवाई।
आवेदक दिव्यांग नंदानाथ पिता हरजीनाथ कालबेलिया निवासी धतरावदा मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। जब सुनवाई में उसकी स्थिति देख एसडीम त्रिलोचन गौड ने तत्काल कार्रवाई करते हुई जावरा जनपद पंचायत सीईओ बलवंत नलवाया को निर्देश देकर जनसुनवाई में ही आवेदक को ट्राई साईकल दिलवाई। ट्राई साईकल मिलते ही दिव्यांग नंदानाथ का चेहरा खिल उठा और एसडीएम का आभार प्रकट किया।
0 Comments