राज्यसभा सांसद सोलंकी एवं खरगोन विधायक पाटीदार बनेंगे कावड़ यात्रा में सहभागी Rajya Sabha MP Solanki and Khargone MLA Patidar will participate in Kavad Yatra

राज्यसभा सांसद सोलंकी एवं खरगोन विधायक पाटीदार बनेंगे कावड़ यात्रा में सहभागी Rajya Sabha MP Solanki and Khargone MLA Patidar will participate in Kavad Yatra


दबंग देश दानिश जोये

मंडलेश्वर/ महिष्मति बोल बम कावड़ यात्रा संघ के तत्वाधान में आगामी 26 जुलाई को महेश्वर से शुरू होने वाली प्रदेश की सबसे कावड़ यात्रा की तैयारियां जोरो पर है। यात्रा संयोजक एवं विधायक राजकुमार मेव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 जुलाई को महेश्वर के अहिल्या घाट से संतो के मार्गदर्शन में कावड़ यात्रा की शुरुवात होगी। ज्ञात हो कि गत 15 वर्षों से क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव इस कावड़ यात्रा का आयोजन कर रहे है। जिसमें महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालु ही कावड़ उठाते है। विधायक मेव ने आगे बताया कि आगामी 26 जुलाई को महेश्वर के अहिल्या घाट से मां नर्मदा के पूजन के उपरांत धर्मसभा का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध संत टाटंबरी सरकार, पूर्णानंद जी महाराज एवं कपिल जी शर्मा द्वारा सनातन समाज को धर्मोपदेश दिया जाएगा। 



वही आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी एवं कविता पाटीदार के साथ खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल एवं भाजपा की जिला अध्यक्ष नन्दा ब्राह्मणे भी उपस्थित रहेगी। आयोजन के मीडिया प्रभारी चैतन्य पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा संघ के संयोजक राजकुमार मेव ने संस्था के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी से बड़वानी में मुलाकात कर आयोजन की जानकारी देते हुए आमंत्रित किया। 

बड़वानी स्थित राज्यसभा सांसद निवास पर सुमेर सिंह सोलंकी ने सपत्नीक विधायक मेव का असमिया गमछे एवं स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया। राज्यसभा सांसद ने आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि वे आयोजन में उपस्थित होकर धर्मसभा का लाभ लेंगे। आमंत्रण की अगली कड़ी में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सहसंयोजक दीपक शर्मा को भी आमंत्रण दिया गया। पटवारी ने आगे बताया कि खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने भी आगामी 26 जुलाई को कावड़ यात्रा के सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है। खरगोन स्थित विधायक कार्यालय पर महेश्वर विधायक मेव ने खरगोन विधायक पाटीदार को कावड़ यात्रा हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्य जयप्रकाश जाट, कुलदीप पटेल एवं नारायण वर्फ़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments