क्षत्रिय सगरवंशी माली समाज ने जैतापुर गणेश मंदिर से मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली Kshatriya Sagarvanshi Mali community took out a Kanwar Yatra from Jaitapur Ganesh temple to Meldereshwar Mahadev temple

बम बम भोले ,नारों के साथ क्षत्रिय सगरवंशी माली समाज ने जैतापुर गणेश मंदिर से मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली Kshatriya Sagarvanshi Mali community took out a Kanwar Yatra from Jaitapur Ganesh temple to Meldereshwar Mahadev temple

दबंग देश पुरुषोत्तम सोनी

खरगोन। शहर में सावन मास के दौरान शिवालयों में जहां पूजन-अर्चन, श्रंगार कर भोले की भक्ति की जा रही है वही कावड़ यात्राओं का दौर भी निरंतर जारी है।  

रविवारको शहर में क्षत्रिय सगरवंशी, माली समाज ने जैतापुर गणेश मंदिर से मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक कावड यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान बोल बम का नारा है,  


बाबाएक हमारा है..., हर- हर महादेव, बोल, बम, ऊं नम: शिवाय, चल रे कावडिये शिव के धाम जैसे भजन- कीर्तन और जयकारे गूंजते रहे। यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए त्रिवेणी संगम पर विराजित मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां देवादिदेव महादेव का जलाभिषेक कर देश की सुख. समृद्धि, खुशहाली की कामना की। शिवभक्तों के स्वागत- सत्कार के लिए शहरभर में जगह- जगह जलपान एवं स्वल्प हार की व्यवस्था भी की गई थी।

Post a Comment

0 Comments