देवनारायण भगवान की सात दिवसीय संगीतमय कथा Seven day musical story of Lord Devnarayan

देवनारायण भगवान की सात दिवसीय संगीतमय कथा Seven day musical story of Lord Devnarayan

दबंग देश मनोज कुमार माली सुसनेर 

सुसनेर/ नगर के समीप ग्राम प्रसूलिया खुर्द में भगवान देव नारायण मंदिर में चल रही संगीतमय कथा के 4दिन में कथा वाचक सुरजन सिंह बना साहब इकलेरा वाले के मुखरबिन्द से की जा रही है और कथा में कहा कि कर्म करने से जीवन में परिवर्तन होता है जो हमारे देवताओ ने कितनी परेशानियां देखी हैं



हम सभी ने किसी न किसी के बारे सुना और देखा है जैसे भगवान राम व कृष्ण के द्वारा देखा एवं सुना कथा सुनने के लिए कईआस पास के गांव के साथ ही जनप्रतिनिधि कथा सुनने पहुंचे रहे महिलाओ के साथ पुरुषों की संख्या काफी अधिक बढ़ती जा रही है

Post a Comment

0 Comments