पेसा अधिनियम क्रियान्वयन समीक्षा बैठक संपन्न PESA Act implementation review meeting concluded

पेसा अधिनियम क्रियान्वयन समीक्षा बैठक संपन्न

- चंद्रशेखर जैन दबंग देश राजपुर

      राजपुर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  बड़वानी जिला बड़वानी के निर्देशन में जिला पेसा समन्वय अधिकारी प्रीतम राज बड़ौले, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर बी एस चौहान , संजय कुमरे आर जी एस ए ब्लॉक समन्वयक वासु पारंगी की उपस्थिति में पेसा अधिनियम क्रियान्वयन की समीक्षा पेसा ग्रामसभा मोबिलाइजर से की गई ।



     निर्देशानुसार अधिनियम के तहत नवीन ग्राम सभा गठन प्रक्रिया, एवं की जाने वाली कार्यवाही तथा उनके प्रावधानों से अवगत कराते हुए क्रियान्वयन किए जाने हेतु समझाइए दी गई । ग्राम पंचायत क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं में अध्यक्ष चयन किए जाने के संबंध में अधिनियम के विशिष्ट प्रयोजनो के साथ उनके कार्यकाल की अवधि की जानकारी दी जाकर यथा शीघ्र चयन की कार्रवाई किये जाने की अपेक्षा से अवगत कराया गया । 

    इसी प्रकार से ग्राम सभा निधि के संचालन हेतु ग्राम सभा द्वारा अधिकृत सदस्यों का विवरण एवं संधारित बैंक खातों को सक्रिय किए जाने के संबंध में बताया गया । और ग्राम सभा द्वारा संधारित किए जाने वाले अभिलेखो तथा दस्तावेजों को व्यवस्थित सुसंगत रूप से संधारण किये के संबंध में प्रशिक्षित किया गया । अधिनियम की मंशानुरूप विभिन्न मुख्य समितियां तथा तदर्थ समितियां के गठन की ओर ध्यान आकर्षित कराया जाकर गठित समितियां के दायित्व तथा उनकी नियमित बैठकों की समीक्षा की गई तथा समन्वय के माध्यम से पेसा अधिनियम का क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने हेतु अवगत कराया गया । ग्राम सभाओं का सफलता पूर्वक आयोजन निर्देशों के अनुरूप करने, सदस्यों के साथ समन्वय कर योजनाओं में सहभागिता करने अभियानों में भागीदारी विभागीय समन्वय करते हुए ग्राम सभाओं को सशक्त बनाए जाने हेतु जोर दिया गया टीबी मुक्त मुक्त पंचायत एवं टीबी की सैंपलिंग बढ़ाने को लेकर एवं सिकल सेल टेस्टिंग सिकल सेल पॉजिटिव व्यक्ति वाहक आपस में विवाह ना करने हेतु संकल्प पारित करने का निर्देश दिया।

पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु सुझाव प्राप्त किया जाकर संवाद के माध्यम से उनका निराकरण समाधान किया गया ।

Post a Comment

0 Comments