श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजनA grand Mahahavan-Mahapujan was organized under the aegis of Shri Nakoda Parshwa Bhairav ​​Trust Board

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन 

थांदला के नाहर व झकनावदा के कुमठ बने नाकोड़ा धाम मेवानगर पेटलावद के ट्रस्टी 

ट्रस्टियों का नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर किया गया बहुमान

थांदला। 12 अप्रैल को श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ मेवानगर पेटलावद के तत्वावधान में श्री नाकोड़ा भैरव के परम उपासक गादीपति श्री सुमित पिपाड़ा के निवास स्थान पर प्रातः श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव की महा आरती उतारी गई तत्पश्चात भैरव देव को छप्पन भोग अर्पित किया गया। जिसके बाद रथ में पार्श्वनाथ भगवान, नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा लाभार्थी के समक्ष विराजमान कर बेंड बाजों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर खुशबू गार्डन पेटलावद पहुंची।



महाहवन-महापूजन का हुआ आयोजन 

खुशबू गार्डन पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में विधिकारक के द्वारा लाभार्थी परिवारों को महाहवन महापूजन विधि विधान के साथ करवाया गया पूजन में बैठे लाभार्थियों को 9 इंच की श्री नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा भेंट की गई। सभी श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ पूजन किया। इस दौरान कुल महाहवन एवं १०१ महापूजन का आयोजन किया गया। 

ट्रस्टियों का हुआ बहुमान

इस अवसर पर श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ मेवानगर पेटलावद के ट्रस्टी अध्यक्ष सुनील झालोका, संजय खरोदा, राजेश कांठेड़, विजय तातेड़, सुरेशचंद्र जैन, संजय डग, जयेश मोदी, सुनील भांगू, पदम मेहता, निखिल भंडारी, सुनील फ़रबदा, मनीष कुमट झकनावदा ,पवन नाहर (थांदला), कीर्तिश जैन, सुरेश भंडारी, अभय पीपाड़ा, अमित पीपाड़ा, विकास काकरिया, सौरभ खेमेसरा आदि ट्रस्टियों का श्री नाकोड़ा भैरव जी तस्वीर भेंटकर बहुमान किया गया। 

इन युवाओ को सौपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ 



इस अवसर पर पेटलावद श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ कार्यकारिणी सेवक समिति मेवानगर पेटलावद की घोषणा की गई जिसमे अनिरुद्ध अग्रवाल को अध्यक्ष, मनोज औरा उपाध्यक्ष, पवन विश्वकर्मा, निलेश भंडारी, दीपेश जैन, अभिषेक गुगलिया, हर्ष पटवा, पीयूष पटवा, अर्पित बोकड़िया, अमर जैन, अमित पिपाड़ा, हेमंत भंडारी व प्रतीक पीपाड़ा को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

आओ भैरू पधारों भैरू पर खूब झूमें श्रद्धालु 

रात्रि में एक शाम श्री पार्श्व भैरव के नाम भक्ति में बेंगलुरु के विश्व विख्यात संगीतकार विपिन पोरवाल ने भक्तों को भक्ति के माध्यम से प्रभु से जोड़ा और उन्होंने अपने गीत आओ भैरू पधारों भैरू जैसे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही वडोदरा शहर के एवं राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित कलाकार कमलेश पटेल ने अपने विकलांग होने के बावजूद हार नहीं मानी। वह अपने जज़्बे से पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं कि इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए एवँ भले पैरों से विकलांग है पैट उन्होंने अपनी कला से देश और दुनिया में अपना नाम रोशन किया ऐसे कलाकार से मंच से एक से एक प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया। और पटेल ने खूब दाद बटोरी। इस अवसर पर राजगढ़, झाबुआ, झकनावदा, बामनिया, सारंगी, थांदला, रायपुरिया, मनावर, मेघनगर, आवर, नलखेड़ा, पारा, करवड़, इंदौर सहित बड़ी संख्या में भैरव भक्त शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments