बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व Vijayadashami festival symbolizes the victory of good over evil.

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व 

नगर गौतमपुरा में 50 फ़ीट रावण पुतला बनाया गया । आज 12 शनिवार को होगा रावण दहन ।

मक्सी के कलाकारों द्वारा 50 फ़ीट रावण पुतला वॉटरप्रूफ का बनाया गया है ।

आज शाम को आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा ।

[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]

गौतमपुरा /नगर गौतमपुरा दशहरा पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है नगर गौतमपुरा के शक्ति मंदिर नाका रावण दहन को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है, वही नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली श्री गगन बाहेती,नगर पालिका अधिकारी सीएमओ मयूरी वर्मा ने बताया कि मैदान सहित मुख्य मार्ग शक्ति मंदिर नाका आदि स्थानों पर विजयदशमी पर लाइटिंग,विद्युत,सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है तराना-मक्सी के कलाकारों द्वारा 50 फ़ीट रावण पुतला वॉटरप्रूफ बनाया गया है जो आज शाम को आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा । नगर के शक्ति मंदिर नाका समीप पुराने दशहरा मैदान पर रखा गया है नगर परिषद द्वारा आज शनिवार शाम करीब 6:30 बजे दशहरा मैदान एकत्रित होकर व नगर के गणमान्य नागरिक व आम जनता की मौजूदगी में करीब 7:45 बजे रावण दहन किया जाएगा । 


पूर्व करीब डेढ़ घंटे आतिशबाजी के साथ प्रतिवर्षानुसार राम सीता और हनुमान की वेशभूषा में माली समाज द्वारा माली मोहल्ला से एक चल समारोह निकाला जाता है जो मुख्य मार्ग होते हुए दशहरा मैदान पहुंचकर रावण के समक्ष पूजा अर्चना कर रावण दहन किया जाता है । 


देव काल से चली आ रही परंपरा रावण दहन के दौरान शिव निकल जाते हैं नगर भ्रमण पर

इसी कड़ी में मान्यता रही है कि परम शिव भक्त रहे रावण दहन के दौरान नगर के अति प्राचीन भगवान श्री अचलेश्वर महादेव नगर भ्रमण करते हुए नगर के शक्ति मंदिर रोड काकड़ तक पहुंच कर वापस लौटते हैं इस दौरान रावण दहन विजयदशमी पर्व मानते हैं दोबारा से अचलेश्वर महादेव भगवान अपने मंदिर में विराजमान हो जाते हैं आरती पूजा व प्रसादी वितरण कर भजन गाते चल समारोह निकाला जाता है ।

Post a Comment

0 Comments