घर में घुसकर पूर्व पार्षद की हत्या, पूर्व में भी हुवा था हमला Former councillor murdered inside his house, he was attacked earlier also

घर में घुसकर पूर्व पार्षद की हत्या, पूर्व में भी हुवा था हमला

 अश्विन चोपड़ा 




 उज्जैन/ में घर में घुसकर बदमाशों ने पूर्व पार्षद की हत्या कर दी। उज्जैन में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू (60) की शनिवार सुबह 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने नीलगंगा थाना क्षेत्र की वजीर पार्क कॉलोनी स्थित घर में घुसकर गुड्‌डू को चार से ज्यादा गोलियां मारीं। नीलगंगा पुलिस के अनुसार, गुड्‌डू के मामा नसरुद्दीन ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। टीम जब मौके पर पहुंची तो परिवार के लोगों ने गुड्‌डू की पत्नी नीलोफर उर्फ भूरी, बड़े बेटे दानिश और छोटे बेटे आसिफ उर्फ मिंटू को पुलिस को सौंपा। उन्होंने बताया कि गुड्‌डू ने पिछले 12 साल से तीनों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर रखा था।गुड्‌डू पर 4 अक्टूबर को भी मॉर्निंग वॉक के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। कार से आए हमलवारों ने उन पर पिस्टल से तीन फायर किए थे। जान बचाने के लिए वे नाले में कूद गए थे। उन्हें हाथ में फ्रेक्चर हुआ और गोली छू कर निकली थी। घटना के बाद वे इतने सहमे हुए थे कि दोबारा हमला न हो जाए, इस डर से घर से बाहर भी नहीं निकले। उन्होंने 7 अक्टूबर को थाने में आवेदन देकर अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड की वजह प्रॉपर्टी विवाद को बताया जा रहा है पूर्व पार्षद के परिजनों ने हत्या का आरोप पत्नी और दो बेटों पर लगाया है।

Post a Comment

0 Comments