सूरज विद्या विहार में कन्या पूजन एवम् महाभोज का भव्य आयोजन A grand celebration of Kanya Poojan and Maha Bhojan at Suraj Vidya Vihar

सूरज विद्या विहार में कन्या पूजन एवम् महाभोज का भव्य आयोजन

नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं के सम्मान और सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश

राकेश सिंह दबंग देश 

सूरज विद्या विहार बदनावर में नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या पूजन, महारास और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज में बालिकाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव जागरूक करना था। वर्तमान समय में बालिकाओं के साथ हो रही घटनाएं समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 1ली से 10वीं तक के छात्रों द्वारा लड़कियों का पूजन किया गया तथा इस विचार से प्रेरित होकर विद्यार्थियों ने लकड़ियों के मान और सम्मान की रक्षा हेतु शपथ भी ली।

संस्था संचालक, श्री प्रवीण चावला ने कहा कि "हमारा उद्देश्य यह है कि हमारे छात्र और समाज यह समझें कि बालिकाएं केवल देवी स्वरूपा नहीं हैं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी हैं। उनका सम्मान, उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इस कन्या पूजन के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हर बालिका का जीवन महत्वपूर्ण है, और उसे आदर और स्नेह मिलना चाहिए।"

संचालिका सीमा चावला,और रीना चावला ने 9 देवियों के रूप में आई कन्याओं का श्रद्धापूर्वक पूजन किया। इस आयोजन के अंतर्गत सभी छात्रों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर उनका ससम्मान पूजन किया और जीवनभर कन्याओं के प्रति सुरक्षा, आदर, और सम्मान का भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अनोखे और प्रेरणादायक आयोजन ने विद्यालय और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया, जिससे बालिकाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव के लिए पूरे विद्यालय को चुनरी और फूलों के माध्यम से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भागवत आचार्य श्री बालकृष्ण जी शास्त्री कानवन द्वारा कन्याओं का पूजन और महाआरती करवाई गई ।विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी कन्या पूजन किया गया । नौ देवी का रूप धारण किए गए लड़कियों द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात विद्यालय के सभी बच्चों को भोजन करवाया गया।

Post a Comment

0 Comments