अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजनOrganizing a dialogue program with children on the occasion of International Girl Child Day

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन


 कन्हैया राय दबंग देश 

अलीराजपुर/ राज्य शासन के आदेशानुसार जिले में चल रहे शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कलेक्टर सभा कक्ष में जिले की बच्चों से संवाद किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



 कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित समस्त निराश्रित बच्चों के साथ चर्चा कि। उन्होंने प्रारंभ में उपस्थित बच्चों का परिचय जाना एवं उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके जीवन में आ रही परेशानियों के बारे में जाना । इस दौरान उन्होंने समस्त उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का महत्व सबसे अधिक है , जीवन में सफल व्यक्तित्व के लिए अपनी अपनी शिक्षा को पूर्ण करे। शिक्षा ग्रहण करने में आ रही समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराए ताकि आप लोगो को शिक्षा संबंधित आ रही परेशानी का निराकरण किया जा सके । इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से संबंधित परेशानी के लिए वरिष्ठ विभाग प्रमुख को अवगत कराए। साथ ही शिक्षा से वंचित होने पर संबंधित बच्चों को दोबारा से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें।

Post a Comment

0 Comments