1000 से अधिक कन्याओं तथा मातृशक्ति और भक्तों को फल प्रसादी वितरित
अश्विन चोपड़ा
उज्जैन शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं झांकी और पंडाल ओर मंदिर सजाए गए हैं। जिनकी आकर्षक साज सज्जा श्रद्धालुओं को लुभा रहे है। शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के आंगन में नवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लाह से जारी है इसी क्रम में गुरुवार शाम 5:00 बजे से माता के प्रांगण में कन्या पूजन एवं फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे हरसिद्धि मंदिर पुजारी एवं भक्त परिवार मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कन्या पूजन एवं फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
महंत रामचंद्र गिरी ने बताया कि गुरुवार शाम 5:00 बजे से रात 9:00 तक मां हरसिद्धि के आंगन में फल वितरण का क्रम चलता रहा l इस दौरान 1000 से अधिक कन्याओं तथा मातृशक्ति और भक्तों को फल प्रसादी वितरित करने का सौभाग्य सभी सहयोगियों को प्राप्त हुआ।फल वितरण एवं कन्या पूजन में राजेंद्र पुरोहित, राजेंद्र राठौर, सतीश गोड, उदय सिंग चंदेल, हरसिद्धि मंदिर पुजारी,मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।


Post a Comment