बच्चे जो देखते हैं वो लंबे समय तक याद रहता हैChildren remember for a long time what they see

बच्चे जो देखते हैं वो लंबे समय तक याद रहता है -

 ्रोटरी क्लब ने गुलझरा के प्राथमिक विद्यालय में 55 इंच एलईडी स्क्रीन और एजुकेशन सॉफ्टवेयर दिया्।           

सोभाग प्रजापति दबंग देश             



   धामनोद।रोटरी क्लब ने रोटरी क्लब इंदौर मेघदूत के सहयोग से नगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुलझरा में आधुनिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास अन्तर्गत 55 इंच एलईडी स्क्रीन और एजुकेशन सॉफ्टवेयर की सौगात दी।इस दौरान एक कार्यक्रम किया जिसमें अतिथि के रूप में देहली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर विजय पारीक और संकुल प्राचार्य सुशीला केसरी मौजुद थी। स्वागत भाषण रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा ने दिया।सचिव शैलेंद्र जायसवाल ने रोटरी कार्यों को बताया। अपने उद्बोधन में अतिथि विजय पारीक ने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा की क्लब ने एलईडी देकर अच्छा कार्य किया। क्योंकि बच्चे जो देखते है वह लंबे समय तक याद रहता है। कहा की आज आधुनिक शिक्षा में इसकी बहुत जरुरत है। प्राचार्य केसरी ने कहा की वर्तमान युग मे ऑडिओ वीडियो से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रणाली का काफी महत्त्व हैं। उन्होंने स्कूल स्टाफ को कहा कि इसका सही सदुपयोग होना चाहिए ताकि बच्चों को फायदा मिले।रोटरी सदस्य राधेश्याम धाडिया, संजय पंवार, विनोद डोंगले और विकास पटेल ने भी संबोधित किया।स्कूल प्राचार्य धीरज सोनिया ने क्लब द्वारा प्रदान किये उपकरणो को चलाने का डेमो प्रदर्शन किया। कार्टून से पढ़ाई देख बच्चे काफी उत्साहित रहे। आभार सुनीता जमरा ने माना।इस मौके पर रोटरी सदस्य महेन्द्र राठौड़, मोहन बर्फा, अरविंद राठौड़, आशीष मंडलोई सहित संकुल उप प्राचार्य सोहन सिंह अलावा,स्कूल स्टॉफ के रूचिता वर्मा,उषा सोलंकी आदि उपस्थित थे। संचालन धीरज सोनिया ने किया।उपस्थित विद्यार्थियों को क्लब की ओर से चॉकलेट भी बाटी गयी।अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए।

Post a Comment

0 Comments