दुर्गा वाहिनी विशाल पंथ संचालन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाला जाएगाDurga Vahini huge sect operation will be carried out by Vishwa Hindu Parishad

दुर्गा वाहिनी विशाल पंथ संचालन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाला जाएगा

दबंग देश मनोज कुमार माली 



सुसनेर नगर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विशाल दुर्गा वाहिनी पंथ संचालन 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार प्रत्यक्ष 9:00 बजे निकाला जाएगा जिसको लेकर दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 जमुनिया रोड स्थित घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है जिसमें मातृशक्ति को भी पंथ संचालन में निश्चित रूप से साथ रहने का आग्रह किया जा रहा है जिस मे सभी बहनों से निवेदन किया जा रहा है कि पंथ संचालन में अपनी शक्ति स्वरूपा को जागरूक करने के लिए साथ रहे संचालन महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला मालीपुर सुसनेर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्ग जैसे की , मालीपुरा,नरमादिया नाला, इतवारिया बाजार, शुक्रवारया बाजार, स्टेट बैंक चौराहा, हाथी दरवाजा चौराहा, पांच पुलिया चौराहा, महाराणा प्रताप साई तिराह, डाक बंगला चौराहा, मंडी गेट चौराहा से इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी से होता हुआ सुमन मैरिज गार्डन में पंथ संचालन का समापन होगा उक्त जानकारी श्रीमती दुर्गा वाहिनी की बहन दुर्गा गुवाटीया के द्वारा दी गई जिसमें उपस्थित बहने, पूजा कानूडिया, रोशनी माली , दुर्गा मेघवाल, हिमानी माली, कशिश सोनी,हर्षाली कानुडिया, शीतल सोनी, सपना दय्या, अजली कानूड़िया, मुस्कान भीलाला, जिया जैन के द्वारा किया गया जनसंपर्क*

Post a Comment

0 Comments