स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह ।State level award ceremony under Swachhata Hi Seva 2024 campaign.

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह ।

गौतमपुरा नगर परिषद को पूरे संभाग में ब्लैक स्पॉट को शानदार रूपांतरण करने पर-मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गौतमपुरा नगर परिषद को अवार्ड व प्रशासनिक पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इससे पहले भी प्रदेश में गौतमपुरा नगर को सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद बतौर कहीं अवार्ड मिल चुके हैं पूर्व में मिले हैं 6 अवॉर्ड से नवाजा गया 

[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]

गौतमपुरा : नगर परिषद गौतमपुरा को एक बार फिर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा सम्मानित किया गया है। गौतमपुरा नगर परिषद पूरे प्रदेश में एकमात्र ऐसी नगर परिषद है जिसे एक नहीं अनेक बार अवार्ड मिल चुके हैं। हाल ही में गौतमपुरा को पिछले 6 माह में दो बार अवार्ड से नवाजा गया है। इस कड़ी में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया गया था। इसी "स्वच्छता पखवाड़ा" का समापन कार्यक्रम भोपाल के उषाभाव ठाकरे सभागृह में आयोजित किया गया जहा मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पंचायत व परिषदों को सम्मानित किया गया।पूरे संभाग में बेस्ट ब्लैक स्पॉट रूपांतरण का उत्कृष्ट कार्य करने पर गौतमपुरा नगर परिषद को अवार्ड दिया गया। इसके पहले भी गौतमपुरा नगर परिषद पांच बार पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। मुख्यमंत्री के हाथों परिषद के पदाधिकारी को प्रशंसा मिला है। सम्मानित होने वाली हस्तियों में नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली बाहेती, पार्षद गगन बाहेती, सीएमओ मयूरी वर्मा व स्वच्छता निरीक्षक नोडल अधिकारी आशीष चौबे आदि शामिल है। आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ सूक्ष्म,लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन विश्वास सारंग, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रतिमा बागरी,राज्‍यमंत्री कृष्‍णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबानानी आदि के अलावा कई आला अधिकारी मौजूद थे। 


         ज्ञात रहे इससे पहले भी प्रदेश में गौतमपुरा नगर को सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद बतौर कहीं अवार्ड मिल चुके हैं पूर्व में मिले हैं 6 अवॉर्ड से नवाजा गया ।


पूर्व में मिले हैं अवार्ड

1. 26 जनवरी 2010 को इंदौर के एक मुख्य समारोह में नगर परिषद को पुरस्कृत किया जा चुका है ।

2. 13 दिसंबर 2011 में जल प्रबंधन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने नेशनल अर्बन वॉटर अवार्ड प्रदान किया ।

3. जल संरक्षण के अंतर्गत नगर परिषद को सन 2011-12 में नेशनल ग्राउंड वाटर अम्यूमेटेशन अवार्ड मिला है ।

4. भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड हुडको द्वारा मध्य प्रदेश में इंदौर जिले की गौतमपुरा नगर परिषद को हुडको अवार्ड 2013-14 यह पेयजल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों के लिए दिया गया ।

5. नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023-24 के अंतर्गत स्वच्छता में प्रथम स्थान आने पर अवार्ड से भी नवाजा गया है 

6. स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में गौतमपुरा नगर परिषद को पूरे संभाग में ब्लैक स्पॉट को शानदार रूपांतरण करने पर-

मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments