Top News

नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा का इंदौर में हुवा भव्य स्वागत सम्मान।Namo Group State President Roshan Verma was given a grand welcome in Indore.

नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा का इंदौर में हुवा भव्य स्वागत सम्मान।

नमो ग्रुप इंदौर द्वारा मां अहिल्या शस्त्र कला शिविर का समापन सम्मान समारोह सफेद मंदिर कनकेश्वरी हाल में संपन्न हुआ



नमो ग्रुप इंदौर की जिला अध्यक्ष अरुणा नायडू जी ने बताया कि 25 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में जिन बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया उन बालिकाओं को सर्टिफिकेट देखकर शिविर का समापन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा जी के हाथों से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी आयुष लोक सेवा संस्थान से नेहा शर्मा दीदी प्रदेश मंत्री आशा शर्मा जी प्रदेश मंत्री गणपत सिंह जी जिला अध्यक्ष रवि जेन जी आपके हाथों से बालिकाओं को सम्मान पत्र दिया गया शिविर में बालिकाओं ने जो प्रशिक्षण लिया उसका प्रदर्शन कर आयोजन को मनमोहक बनाया।। 

प्रदेश अध्यक्ष वर्मा जी ने कहा मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर जो हर चीज में नंबर वन है मां अहिल्याबाई के श्री चरणों में नमन करता हूं। 

बालिकाओं के सशक्तिकरण को लेकर कहां की अपनी बेटियों को झांसी की रानी जैसे सशक्त निडर बनाना एवं अपने संस्कार संस्कृति से जोड़े रखना है समाज में तेजी से फैल रही बुराइयों के लिए आत्मसुरक्षा का हुनर सीखना जरूरी है आज समाज में तेजी से लव जिहाद एवं नशे में बालिकाएं भी लुप्त होती जा रही हैं महत्वपूर्ण विषयों पर के मार्गदर्शन दिया।

साथ ही स्वयं सहायता समूह की बहनों का सम्मान किया एवं प्रोत्साहन बढ़ाया।। और समस्त नमो ग्रुप महिला मोर्चा को अपना मार्गदर्शन दिया

नमो ग्रुप से नगर अध्यक्ष अर्चना गौड़ जिला उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष विजय श्री अग्रवाल जिला उपाध्यक्षक्ष आभा सेरीवाल जिला मंत्री प्रतिमा श्रीवास्तव जिला महामंत्री सुचित्रा रंगारे जिला महामंत्री चंद्रकांता विश्वकर्मा जिला महामंत्री मंजू सोलंकी जी जिला महामंत्री रश्मि सोनी जिला मंत्री आरती सोनी नगर उपाध्यक्ष लता तोमर नगर मंत्री ममता दीदी

नगर उपाध्यक्ष रश्मि शर्मा नगर उपाध्यक्ष ज्योति ढाईगुडे दीदी महामंत्री वदंना त्रिवेदी नगर मंत्री संतोष सोनी दीदी।

मीडिया प्रभारी ललित शर्मा, शाह मीडिया प्रभारी संतोष नागवंशी एवं नमो ग्रुप के अन्य सदस्यों की उपस्थिति कार्य संपन्न हुआ..

Post a Comment

Previous Post Next Post