अत्यधिक वर्षा के कारण घरों एवं खेतों में घुसा था पानी
कलेक्टर के निर्देशन में प्रभावित जानकारी जुटाई जा रही
घनश्याम माहिल्या दबंग देश
ओंकारेश्वर -
ओंकारेश्वर एवं आसपास क्षेत्र में हुई अति वर्षा के चलते पिछले दिनों ग्राम पंचायत कोठी भोगावा मोरघडी व आसपास कुछ मकानों एवं लगभग 200 खेतों में पानी भरने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम शिवम प्रजापति तहसीलदार राजन सस्तिया ,गजानन चौहान व राजस्व की टीम ने दो दिनों में जॉच पड़ताल की जिसमें पाया कि ऊपरी क्षेत्र में हुई अधिक वर्षा के बाद आसपास के खेतों का पानी रिसाव एकत्रीत हो कर नहर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर बना दिया था सनावद कोठी के बीच कई घंटों वाहनो को रोकना पड़ा मौके पर राजस्व पुलिस विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला था।
कलेक्टर खंडवा के निर्देशन में नुकसान का सर्वे कार्य किया जा रहा है जिसमें रहवासी क्षेत्र में निवासरत लोगों के घरों में पानी घुसा है उसकी सूची राजस्व विभाग द्वारा तैयार की जा रही है
0 Comments