कहीं तालाब गहरा करने तो कहीं नदी-नालों के सौंदर्यीकरण में जुटे हैं लोग Somewhere people are busy deepening ponds and somewhere they are busy beautifying rivers and streams

 कहीं तालाब गहरा करने तो कहीं नदी-नालों के सौंदर्यीकरण में जुटे हैं लोग

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में हो रहे हैं बूँद-बूँद सहेजने के प्रयास

मिर्जा अफसार बेग । दबंग देश .

शहडोल - जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू इस अभियान को 16 जून तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, 

शहडोल - जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू इस अभियान को 16 जून तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों,

तालाब एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवन व संरक्षण का कार्य स्थानीय, सामाजिक, अशासकीय संस्थाओं एवं जनभागीदारी के माध्यम से किया जा रहा है।शहडोल जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्जीवन के लिये जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कहीं नदी-नाला तो कहीं तालाब और कहीं पर्कुलेशन टैंक तो कहीं कंटूर ट्रैंच बनाने में लोग जुटे हुए है।

इसी कड़ी में जल गंगा अभियान के तहत आज जल संरक्षण हेतु ग्राम पंचायत बेरिहाई  में लोगों द्वारा नाले की साफ सफाई का कार्य  किया गया। जल गंगा अभियान  के तहत आज ग्राम बरुका के रामसागर तालाब में लोगों ने श्रमदान किया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरूका श्री रोहणी बंजारा के नेतृत्व मे समिति के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा साफ सफाई  का कार्य किया गया।

 जल गंगा अभियान के तहत आज जल संरक्षण हेतु ग्राम पंचायत भमरहा  में स्टाप डेम के मरम्मत का कार्य  किया गया जल गंगा अभियान  के तहत आज ग्राम पंचायत हथगला में नाले की साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसमे लोगों ने श्रम दान किया। जल गंगा अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत तितरा जनपद पंचायत बुढार में नाला की साफ सफाई का कार्य किया गया।

 जिसमे लोगो ने श्रम दान किया। जल गंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत सेमरा में स्टॉप डैम के साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। जल गंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत करकटी में धूमा देवी तालाब में गहरीकरण का कार्य किया गया जिसमे लोगो ने श्रम दान किया गया। 

आज ग्राम पंचायत महादेवा में  नाला ट्रेचिंग का कार्य किया गया जिसमे लोगों ने श्रम दान किया। जल गंगा अभियान के तहत आज नगर परिषद बुढ़ार में नोडल अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक श्री अमरनाथ सिंह सहित अन्य लोगों  ने किया वृक्षारोपण। जल गंगा अभियान के तहत  जनपद पंचायत व्यवहारी के ग्राम पंचायत अखेटपुर में लोगों द्वारा नाले की सफाई कार्य में श्रमदान किया गया। 

जल गंगा अभियान  के तहत  वन मण्डल दक्षिण शहडोल के केशवाही वन परिक्षेत्र  के  नदी, नालो एवं जलाशयों के आसपास साफ-सफाई का कार्य किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन व अन्य लोगों द्वारा ग्राम पंचायत कतिरा में जल गंगा अभियान के तहत श्रम दान किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य ग्राम पंचायतो में भी जल गंगा अभियान के तहत कार्य किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments