श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का हो रहा है रसपान पंडित शुभम दुबे हातोद बालों के मुखारविंद से प्रतिदिन नगर के मध्य झंडा चौक नया बाजार पर The essence of Shrimad Bhagwat Gyan Saptah is being enjoyed from the mouth of Pandit Shubham Dubey Hatod Bal every day at Jhanda Chowk Naya Bazar in the center of the city

 श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का हो रहा है रसपान पंडित शुभम दुबे हातोद बालों के मुखारविंद से प्रतिदिन नगर के मध्य झंडा चौक नया बाजार पर

राधेश्याम देवड़ा । दबंग देश.

श्री मद भगवत ज्ञानगंगा। सप्ताह के अंतर्गत नगर के नए बाजार झंडा चौक प्रांगण में दिनांक 16 मई से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथावाचक पंडित शुभम दुबे के मुखारविंद से हो रहा है 

श्री मद भगवत ज्ञानगंगा। सप्ताह के अंतर्गत नगर के नए बाजार झंडा चौक प्रांगण में दिनांक 16 मई से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथावाचक पंडित शुभम दुबे के मुखारविंद से हो रहा है

जिसमें सर्वप्रथम 16 में को गंगेश्वर महादेव मंदिर स्टेशन रोड से विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई झंडा चौक कथा प्रांगण में पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर चल रही थी

श्री मद भगवत ज्ञानगंगा। सप्ताह के अंतर्गत नगर के नए बाजार झंडा चौक प्रांगण में दिनांक 16 मई से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथावाचक पंडित शुभम दुबे के मुखारविंद से हो रहा है

 एवं कथावाचक श्री दुबे भी चल समारोह में मौजूद रहे जगह-जगह चल समारोह का स्वागत सत्कार किया  प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा मैं प्रभु के अलग-अलग स्वरूपो का वर्णन किया जा रहा है। जिसमे 16 मई को भागवत महात्मय नारद भक्ति संवाद 17 मई को भागवत रचना एंव शुक्रदेवजी जी परीक्षित मिलन 18 मई को कपिल अवतार एवं ध्रुव चरित्र 19  मई को वामन अवतार एवं श्री राम जन्मोत्सव एवं 

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 20 मई को बाल लीला माखन चोर लीला गोवर्धन उत्सव 21 मई को महारासलीला रुक्मणी विवाह 22 मई को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष तत्पश्चात कथा विश्राम एवं महाप्रसाद  का वितरण किया जाना है श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में नगर की धर्म प्रेमी  लोग पहुंचकर भक्तिमय श्रीमद् भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं

Post a Comment

0 Comments