मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी।Chief Minister Dr. Yadav took a religious dip in Shipra.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी।

अश्विन चोपड़ा दबग देश।




 उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन पहुंचकर शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर निशाना साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए क्षिप्रा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाकर मां क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं. सीएम ने शिप्रा को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश को फेल कर दिया है। सीएम ने शिप्रा में एक ‘डूबकी’ से साफ संदेश दिया है कि नदी स्वच्छ है।कुछ दिनों पहले शिप्रा में प्रदूषित पानी मिलने पर लोकसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार महेश परमार ने रामघाट पर विरोध जताया था। गंदे पानी में स्नान किया था।

 शिप्रा में डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की नगरी मे 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। शिप्रा के पावन तट पर स्नान करने का विशेष महत्व है यहां की परंपरा है कि हम यहां डुबकी लगाकर इस तीर्थ का महत्व बढ़ाएं। आपने कहा कि बड़ा दुख होता है जब कभी-कभी कुछ लोग मां शिप्रा पर प्रश्न उठाते हैं हम सब जानते हैं कि यह मां शिप्रा का तट है इसकी पवित्रता सदैव बनी रहना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments