अ. भा. ब्राह्मण एकीकृत परिषद की जिला स्तरीय बैठक संपन्न District level meeting of All India Brahmin Integrated Council concluded

अ. भा. ब्राह्मण एकीकृत परिषद की जिला स्तरीय बैठक संपन्न



उज्जैन-अ. भा. ब्राह्मण एकीकृत परिषद जिला उज्जैन की बैठक गत दिवस संपन्न हुई l बैठक का आयोजन गणगौर दरवाजा स्थित दशोरा समाज की धर्मशाला में किया गया l बैठक में आगामी 10 मई को आने वाली भगवान् परशुराम जयन्ती को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया l जानकारी देते हुए संभागीय अध्यक्ष पं. अनिल जोशी एवं जिला संयोजक पं. योगेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी परशुराम जयन्ती पर निकलने वाले चल समारोह का स्वागत एकीकृत परिषद मालीपुरा से करेगी एवं वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान पुष्पमाला व दुपट्टे से किया जाएगा l पं महेश त्रिवेदी ने कहा कि चल समारोह का मंचो के माध्यम से स्वागत न करते हुए अधिक से अधिक संख्या में परिषद के विप्रजन शामिल होकर चल समारोह में संख्या बल बढाए l पं. रजनीश जोशी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया l बैठक में संभागीय अध्यक्ष पं. अनिल जोशी जिला संयोजक पं. योगेश शर्मा उपाध्यक्ष पं. उपेंद्र दीक्षित, डॉ. महेश त्रिवेदी, पं. श्वेता त्रिवेदी, पं. महेंद्र उपाध्याय, पं. अनूप दीक्षित, पं. अरविंद दीक्षित, अपूर्व दीक्षित, पं. रजनीश जोशी, पं. योगेंद्र शर्मा, पं. अंकित व्यास, पं. विवेक जोशी, पं. अक्षत शर्मा आदि उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments