Top News

श्री महावीर जन्म कल्याणक पर कांच मंदिर से भव्य स्वर्ण स्वर्ण रथ पर विराजमान महावीर स्वामी जी की निकलेगी भव्य शोभायात्राOn the occasion of Shri Mahavir Janma Kalyanak, a grand procession of Mahavir Swami Ji seated on a grand golden chariot will be taken out from the Glass Temple

श्री महावीर जन्म कल्याणक पर कांच मंदिर से भव्य स्वर्ण स्वर्ण रथ पर विराजमान महावीर स्वामी जी की निकलेगी भव्य शोभायात्रा

  श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पुर्व रविवार, 14 अप्रैल को आयोजित होगा एक विशाल निशुल्क स्वास्थ शिविर

दबंग देश



इंदौर! रविवार, 21 अप्रैल श्री महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव 2024 को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन दोपहर 2:30 पर कांच मंदिर , इतवारिया बाजार से भव्य स्वर्ण रथ श्री जी की भव्य शोभायात्रा दिगंबर जैन समाज , सामाजिक संसद , दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन,इंदौर रिजन ग्रुपों के तत्वावधान में श्री महावीर जन्म कल्याणक पर अति भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस हेतु समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की मीटिंग संपन्न हुई, इसमें श्री एम के जैन, को प्रमुख स्वर्ण रथ यात्रा संयोजक मनोनीत किया गया । समाज ने निर्णय लिया गया कि रविवार, 14 अप्रैल को प्रातः 9 से 12:00 बजे तक बड़ी नसियां जंवरी बाग में एक निशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें इंदौर शहर के प्रख्यात डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। 14 अप्रैल रविवार को ही रात्रि 7:00 बजे से दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद समाज की साधारण सभा जाल सभागृह इंदौर पर आयोजित की जाएगी, इसमें महावीर जन्म कल्याणक पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों के विषय में विशेष चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही वर्ष 2023 में महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकले जुलूस एवं पर्यूषण पर्व पर धूप दशमी पर आयोजित झांकी व मंडल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

   दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पटोदी एवं प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्ण रथ के ऊपर रजत सिंहासन पर भगवान महावीर स्वामी विराजित होंगे। शोभा यात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया परिधान में सम्मिलित होगी। इसमें समस्त सोशल ग्रुप अपने अपने ग्रुप की और से विशेष प्रस्तुतिया देंगे यात्रा कांच मंदिर से मल्हारगंज गोराकुंड , खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जवाहर मार्ग होते हुए पुनः कांच मंदिर पर पहुंचेगी यहां संतो के प्रवचन के बाद महावीर टाइम्स का विमोचन होगा तत्पश्चात, श्री जी का अभिषेक शाम 6:00 बजे किया जाएगा। वातसल्य भोज का आयोजन भी इतवारिया बाजार में ही होगा।

    कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक श्री एम के जैन एवं समाज के महामंत्री सुशील पांड्या ने बताया कि शहर के सभी जिनालयों में लाइटिंग की जावेगी व घरों में पचरंगी ध्वज लगाया जाएगा। समाज के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन ने कहा कि प्रात सुबह क्षेत्रीय मंदिरो में श्री जी की पालकी शोभा यात्रा निकाली जाएगी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने कहा कि नासिक से ढोल ताशा पार्टी को भी इस आयोजन हेतु बुलाया गया है। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने समाज से आह्वान किया कि शाम को अपने अपने घरों में पांच दिपक अवश्य लगाएं और भगवान महावीर जन्म कल्याणक की खुशियां मनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post