नानी बाई का मायरा तथा रुक्मणी मंगल कथा के उचित क्रियान्वयन हेतु समस्त धार्मिक संगठनों की बैठक हुई संपन्नA meeting of all the religious organizations was held for the proper implementation of Nani Bai Ka Mayra and Rukmani Mangal Katha

नानी बाई का मायरा तथा रुक्मणी मंगल कथा के उचित क्रियान्वयन हेतु समस्त धार्मिक संगठनों की बैठक हुई संपन्न

लगभग 100 से अधिक धार्मिक सामाजिक संगठनों के लोग बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर हुए एकत्रित

राकेश सिंह चौहान दबंग देश




बदनावर शहर के अति प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में आगामी 28 अप्रैल से 1 मई तक होने वाली कथा के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की रूपरेखा को बड़े ही सूक्ष्म रूप से विचार विमर्श किया गया जिसमें कथा के समय से लेकर शोभायात्रा महिला पुलिस व्यवस्था प्रचार वाहन जूता स्टैंड जिसे छोटे-छोटे मुद्दों पर भी चर्चा की गई सर्वसम्मति से कथा का समय शाम 7 से 10 रखा गया वही आगे रहकर सुना बापू द्वारा सफाई की व्यवस्था का आश्वासन दिया गया पंकज जी शर्मा पूर्व अध्यक्ष द्वारा सुझाव दिया गया कि प्रसाद के काउंटर अधिक लगाया जाए ताकि भीड़ न हो सारिका पटेल द्वारा पांडाल व्यवस्था एवं मामेरा व्यवस्था की जवाबदारी ली गई वहीं दीपा जी द्वारा गाड़ी की व्यवस्था तथा कृष्ण रुक्मणी कॉस्टयूम व्यवस्था देखी जाएगी प्रथम दिवस की प्रसादी दिलीप सिंह चौहान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर परिषद बदनावर द्वितीय दिवस की प्रसादी स्मिता पंकज जी शर्मा तृतीय प्रसादी प्रवीण जी चावला की तरफ से रहेगी चतुर्थ प्रसादी सपना प्रदीप पवार जी की ओर से रहेगी प्रसाद वितरण की व्यवस्था महेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा की जाएगी

Post a Comment

0 Comments