मतदाता जागरूकता के तहत बैलगाड़ी रैली और पिथोरा आर्ट से प्रेरित कलात्मक गतिविधियों का आयोजनBullock cart rally and artistic activities inspired by Pithora art organized under voter awareness

 मतदाता जागरूकता के तहत बैलगाड़ी रैली और पिथोरा आर्ट से प्रेरित कलात्मक गतिविधियों का आयोजन

सांस्कृतिक समावेशन से मतदाताओं को जागरुक किया जाना एक सराहनीय पहल- जिला निर्वाचन अधिकारी

लोहित झामर दबंग देश

 जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और अंचल के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के नेतृत्व मे ज़िला स्वीप टीम द्वारा प्रतिदिन नवाचार पूर्ण मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। 

मतदाता जागरूकता के तहत बैलगाड़ी रैली और पिथोरा आर्ट से प्रेरित कलात्मक गतिविधियों का आयोजनBullock cart rally and artistic activities inspired by Pithora art organized under voter awareness

 जैसा कि विदित है जिले में ग्रामीण मतदाताओं का प्रतिशत अधिक है जिन्हे आकर्षित करने के लिए सृजनात्मकता से परिपूर्ण प्रतीकात्मक बैलगाड़ी मतदाता रैली का आयोजन किया गया जो ज़िले की ग्रामीण संस्कृति की संपूर्णता को समेटे हुए चुनावी काका और चुनावी काकी के माध्यम से मतदान की अलख जगाने का प्रयास कर रही हैं।

 कलेक्टर कार्यालय से बैलगाड़ी मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के द्वारा हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया गया , जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंची जहां मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। 

मतदाता जागरूकता के तहत बैलगाड़ी रैली और पिथोरा आर्ट से प्रेरित कलात्मक गतिविधियों का आयोजनBullock cart rally and artistic activities inspired by Pithora art organized under voter awareness

इसी के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  द्वारा मतदान जागरूकता के लिए पिथौरा आर्ट से प्रेरित वॉल पेंटिंग के माध्यम सृजनात्मकता का परिचय दिया गया। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वॉल पेटिंग के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जिसमें समस्त जिलाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

 इस सम्पूर्ण आयोजन के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा बताया गया कि चूंकि हमारा जिला साँस्कृतिक रूप से समृद्ध है अतः हमारी सांस्कृतिक धरोहर के माध्यम से जिले में मतदान का संदेश दिये जाना के प्रयास किए जा रहे है व स्वीप टीम द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों के लिए कलेक्टर द्वारा ज़िला पंचायत सीईओ जितेंद्र चौहान व सहायक नोडल रीतिका पाटीदार की सराहना की गई एवं वाल पेंटिंग के लिए समूहों की दीदियों की प्रशंसा की गई।      

  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया की निश्चित ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय परंपराओं को नवाचारों से जोड़ने का प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा।

 कार्यक्रम में अपर कलेक्टर  एस एस मुजाल्दा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पी एल कुर्वे , उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरि शंकर विश्वकर्मा , डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार,समस्त जिलाधिकारी , कर्मचारी , स्वयं सहायता समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments