फुटतालाब भगवान महावीर के भजनों पर विक्की पारिख ने किया भावुक....सुनने के लिएँ भारी संख्या में उमडा जैन समाज....आज आएगी गीता रबारी मेले में भी आ रही भारी भीडVicky Parikh became emotional on the hymns of Foottalab Lord Mahavir... Jain community gathered in large numbers to listen... Today a huge crowd will come to Geeta Rabari fair as well

 फुटतालाब भगवान महावीर के भजनों पर विक्की पारिख ने किया भावुक....सुनने के लिएँ भारी संख्या में उमडा जैन समाज....आज आएगी गीता रबारी मेले में भी आ रही भारी भीड

लोहित झामर

मेघनगर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर श्री महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर भारत के जैन भजनों के प्रसिद्ध गायक विक्की पारीक की जैन भजनों की प्रस्तुतियों ने लोगों को भाव कर दिया उनको सुनाने के लिए भारी संख्या में जैन समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी उमड़े

फुटतालाब भगवान महावीर के भजनों पर विक्की पारिख ने किया भावुक....सुनने के लिएँ भारी संख्या में उमडा जैन समाज....आज आएगी गीता रबारी मेले में भी आ रही भारी भीडVicky Parikh became emotional on the hymns of Foottalab Lord Mahavir... Jain community gathered in large numbers to listen... Today a huge crowd will come to Geeta Rabari fair as well

 भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डालते उनके भजनों ने जहां लोगों को भगवान महावीर के दिखाए मार्ग पर  चलने की प्रेरणा दी वही जब मंच से प्रसिद्ध गायक विक्की पारीक ने कहा कि भगवान महावीर जैन के नहीं है वह जन-जन के हैं तो पंडाल तालिया से गूंज उठा भगवान नाकोड़ा भैरव पर उनके गए भजनों पर जहां लोगों ने नृत्य किया वहीं मंच पर जाकर गायक पारीक को माला पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया कार्यक्रम में विशेष रूप से जहां आयोजन

फुटतालाब भगवान महावीर के भजनों पर विक्की पारिख ने किया भावुक....सुनने के लिएँ भारी संख्या में उमडा जैन समाज....आज आएगी गीता रबारी मेले में भी आ रही भारी भीडVicky Parikh became emotional on the hymns of Foottalab Lord Mahavir... Jain community gathered in large numbers to listen... Today a huge crowd will come to Geeta Rabari fair as well

 समिति के सदस्य पप्पू भैया और उनके परिवार के लिए बेटियों पर भजन गाकर विक्की पारीक ने उनको और उपस्थित जनसमुदा को भावुक कर दिया वहीं पिता पर भी पँक्तियाँ गाकर बेटी और पिता के भावुक रिश्ते को बहुत ही भावपूर्ण तरीके से रेखांकित भी किया इस अवसर पर जहां आयोजन समिति के सदस्य  सुरेश चंद्र पूरणमल जैन उनकी धर्मपत्नी सीमा जैन राजेश रिंकू जैन नीता जैन और परिवार की आंखें भीग गई वहीं जन समुदाय भी रिश्तों के सकारात्मक बहाव में बहता दिखाई दिया....उनके द्वारा गाये गये भजन" इतना क्या कम है उपकार तेरा इज्जत की रोटी खाता परिवार मेर.जब जब मन ये उदास होता है मेरा दादा मेरे पास होता हैँ

आओ मिलकर हम मनाए मंगल की यह घड़ी नवकार मंत्र और भगवान महावीर का जन्मकल्याणक को बहुत सराहा गया.... आयोजन समिति के सभी सदस्य श्री जैन और उनके परिवार के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज श्री रामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा और राजेश रिंकू जैन ने नगर जिले और आसपास के राज्यों की जनता से आग्रह किया है कि आज प्रसिद्ध गायिका गीता रबारी की होने वाली भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव के  आयोजन 

में शाम 8:30 बजे पहुँचे उल्लेखनीय के आयोजन स्थल पर लगाए गए मेले में भी भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है वहीं भक्तों और अन्य लोगों के आने-जाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था भी सुरेशचंद जैन और परिवार द्वारा की गई हैँ.... शनिवार देर शाम श्री जैन ने फुटतालाब के मंच से नगर जिले और प्रदेशवासियों को भगवान महावीर की जयंती की शुभकामनाएं दी वहीं उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया....

Post a Comment

0 Comments