Top News

दीक्षार्थी पूनम दीदी के सम्मान में निकाली शोभायात्रा Procession taken out in honor of the initiator Poonam Didiदीक्षार्थी पूनम दीदी के सम्मान में निकाली शोभायात्रा Procession taken out in honor of the initiator Poonam Didi

 दीक्षार्थी पूनम दीदी के सम्मान में निकाली शोभायात्रा

जगह जगह हुई पुष्पवर्षा, ननिहाल में हुई गोद भराई रस्म


बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे में जैन समाज के तत्वाधान में दीक्षार्थी पूनम दीदी की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा समारोह से पूर्व होने वाली गोद भराई एवं बिनोरी निकाली गई। जैन समाज बनेठा को दीक्षार्थी बहन पूनम दीदी की बीनोरी व गोद भराई करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें श्री दिगंबर जैन नेमीनाथ बड़ा जैन मंदिर से बीनोरी निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई हेमचंद,मनन कुमार सोगानी के निजगृह तक निकाली गई।

जहां कार्यक्रम में कई शहरों से आए अतिथियों ने आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गरिमा गंभीर महिला मंडल ने मंगलाचरण किया। समाज के हरीश जैन पांडया ने बताया राष्ट्रसंत वात्सल्य वारिधी जिनधर्म प्रभावक नगर के गौरव पंचम पट्टाधीश आचार्य रत्न श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के द्वारा 5 जैनेश्वरी दीक्षा राजस्थान प्रांत के अतिशय क्षेत्र महावीर जी की पुण्य धरा पर 5 अक्टूबर विजयदशमी पर होगी।बनोरी के दौरान जहां महिलाएं भक्तिमय मंगल गीतों का गान कर रही थी वहीं युवा बैण्ड की मधुर धुनोंं पर थिरक रहे है। जिन भगवंतों एवं दीक्षार्थियों की जयकारों से पूरा वातावरण अध्यात्म रंग में सराबोर हो गया। महोत्सव आयोजक परिवार के सदस्यों समेत सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं जिनेन्द्र भक्ति में तल्लीन नजर आए। 

बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे में जैन समाज के तत्वाधान में दीक्षार्थी पूनम दीदी की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा समारोह से पूर्व होने वाली गोद भराई एवं बिनोरी निकाली गई। जैन समाज बनेठा को दीक्षार्थी बहन पूनम दीदी की बीनोरी व गोद भराई करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें श्री दिगंबर जैन नेमीनाथ बड़ा जैन मंदिर से बीनोरी निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई हेमचंद,मनन कुमार सोगानी के निजगृह तक निकाली गई


आकर्षण का केन्द्र रहे

बनोरी के दौरान पुष्पवर्षा, विशाल जैन समुदाय,बैण्ड पार्टी,वाद्ययंत्र बजाते शाही वेशभूषा पहने कलाकार, सजे-धजे जिनभगवंतों की सुन्दर झांकियां एवं आकर्षक रथ लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।


कस्बेवासियों ने किया स्वागत


संयम के रास्ते पर अग्रसर जैन धर्म की दीक्षा लेने साध्वी पथ में प्रस्थान के पूर्व शहर की सड़कों पर धर्म यात्रा को विशाल जनसमूह के साथ निकल पड़ी। इस दौरान दीक्षार्थी बहन पूनम दीदी का अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। कार्यक्रम में टोंक जिला प्रमुख सरोज नरेश बसंल,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बरधी चंद गुर्जर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक धारा सिंह फागना एवं एबीवीपी बनेठा ईकाई अध्यक्ष हरीश जैन,अग्रवाल समाज अध्यक्ष तेजमल जैन,सरावगी समाज अध्यक्ष पूरणमल लुहाडिया,टोंक पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश देवंदा, बाबू लाल कासलीवाल उनियारा, प्रेमचंद कासलीवाल समाजसेवी संगठन, कांग्रेस एवं भाजपा समेत बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग व कस्बे के लोगों ने स्वागत किया।


पूनम दीदी ने अपने संबोधन में कहा


आठ कर्मों से मुक्त होने के लिए संसार से पार होने के लिए संयम धारण करना ही पड़ता है। जो हमने धारण किया।

संयम धरण किए बिना कर्म निर्जरा नहीं होती है। कर्म निर्जरा के बिना केवल ज्ञान नहीं होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post