Top News

ग्राम जगतपुरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर,Chief Minister's public service campaign camp in village Jagatpura,

 ग्राम जगतपुरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर


निरिक्षण के लिए पहुंचे नायाब तहसीलदार, 


बडवाह/सोमवार को बडवाह के समीप ग्राम जगतपूरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर आयोजित हुआ।जिसमे केंद्र तथा राज्य शासन की 33 कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।पुरे शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित करीब 94 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर की जानकारी मिलते ही सुबह से ही हितग्राही पहुंचने लगे थे।यहाँ उन्होंने अधिकारियो के समक्ष पहुंचकर आवेदन जमा करवाया।इस दौरान कई आवास योजना के तहत कुटीर तो कुछ खाद्यान्न्न पात्रता पर्ची के लिए गुहार लगाते नजर आए। नायाब तहसीलदार विजय पाल चौहान भी निरक्षण के लिए पहुँचे।उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर कहा की समस्याओं सम्बन्धित आवेदन के आधार पर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ दिलाने का प्रयास होगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रत्येक पंचायतो में दो शिविर आयोजित किए जाएग।प्रथम चरण में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन तथा आवेदन प्राप्ति एवं द्वितीय शिविर में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जावेगी।

बडवाह/सोमवार को बडवाह के समीप ग्राम जगतपूरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर आयोजित हुआ।जिसमे केंद्र तथा राज्य शासन की 33 कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।पुरे शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित करीब 94 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर की जानकारी मिलते ही सुबह से ही हितग्राही पहुंचने लगे थे।यहाँ उन्होंने अधिकारियो के समक्ष पहुंचकर आवेदन जमा करवाया।इस दौरान कई आवास योजना के तहत कुटीर तो कुछ खाद्यान्न्न पात्रता पर्ची के लिए गुहार लगाते नजर आए। नायाब तहसीलदार विजय पाल चौहान भी निरक्षण के लिए पहुँचे।उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर कहा की समस्याओं सम्बन्धित आवेदन के आधार पर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ दिलाने का प्रयास होगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रत्येक पंचायतो में दो शिविर आयोजित किए जाएग।प्रथम चरण में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन तथा आवेदन प्राप्ति एवं द्वितीय शिविर में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जावेगी।


इस दौरान हितग्राही राजेश पिता कवर सिंह अपना राशन ले कर पहुँचे जहाँ उन्होंने बताया की वह अब अपने पिता से अलग अपने परिवार के साथ रह रहा है तो उसका नाम उसके पिता के राशन कार्ड से हटाकर नया राशन कार्ड बनाया जाए। जिसके बाद शिविर में तुरन्त उसे नया कार्ड बनाकर दिया जिसके बाद हितग्राही राजेश खुश नजर आया।

शिविर में पंचायत विभाग संबंधित 33, राजस्व विभाग के 37 सहित कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान पंचायत गोविंद शर्मा, नोडल अधिकारी एन ठाकुर,रेखा वर्मा,पटवारी सोलंकी, सीएचओ गरिमा,सरपँच दीपक पटेल सचिव राजाराम यादव रोजगार सहायक सोहन पटेल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post