राजनीति की पाठशाला ने अधिवक्ता युक्ति राठी को यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया School of Politics appointed Advocate Yukti Rathi as the National President of the Youth Wing

राजनीति की पाठशाला ने अधिवक्ता युक्ति राठी को यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया School of Politics appointed Advocate Yukti Rathi as the National President of the Youth Wing

राजनीति की पाठशाला ने अधिवक्ता युक्ति राठी को यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया School of Politics appointed Advocate Yukti Rathi as the National President of the Youth Wing

नई दिल्ली। सामाजिक संस्था ‘राजनीति की पाठशाला’ ने अपनी कार्यकारिणी को और मजबूत करते हुए युवा अधिवक्ता सुश्री युक्ति राठी को यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा संस्था के संस्थापक डॉ. अजय पांडेय ने की।

सुश्री राठी कानून के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। वे दी सुप्रीम राइट्स की संस्थापिका भी हैं, जिसके माध्यम से वे समाज में लीगल अवेयरनेस बढ़ाने के लिए विभिन्न पहल कर रही हैं। 

पश्चिम उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली सुश्री राठी का पूरा परिवार विधि क्षेत्र से जुड़ा रहा है। उनकी पृष्ठभूमि और अनुभव को देखते हुए राजनीति की पाठशाला का मानना है कि उनके जुड़ने से संस्था को कानून और न्याय से जुड़े मुद्दों पर और मजबूती मिलेगी।

डॉ. अजय पांडेय ने कहा कि सुश्री युक्ति राठी के नेतृत्व में पाठशाला का यूथ विंग समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा। हम उनके उज्ज्वल भविष्य और संस्था की निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।

Post a Comment

0 Comments