माजीसा का वार्षिक मेला व रात्रि जागरण पत्रिका का किया शुभ मूहर्त Auspicious time for Majisa's annual fair and night vigil magazine was done

माजीसा का वार्षिक मेला व रात्रि जागरण पत्रिका का किया शुभ मूहर्त Auspicious time for Majisa's annual fair and night vigil magazine was done

माजीसा का वार्षिक मेला व रात्रि जागरण पत्रिका का किया शुभ मूहर्त Auspicious time for Majisa's annual fair and night vigil magazine was done

आगामी 5 सितंबर को होगा भव्य रात्रि जागरण 

माजीसा का भक्त दिनेश सालेचा ने दी जानकारी 

मदुराई (तमिलनाडु ) यहा समस्त सनातन धर्मप्रेमी छत्तीस कौम एवं माजीसा सेवा मंडल के सँयुक्त तत्वाधान में स्थानीय माजीसा मंदिर प्रांगण में आज श्री जसोल री धनियाणी माता राणी भटियाणीजी का तेरहवाँ वार्षिक मेला व रात्रि जागरण पत्रिका लेखन का शुभ मूहर्त किया गया प्रवासी 

समाज प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि पण्डित प्रवीणजी महाराज ने मंत्रोचार से वार्षिक 13 वां मेला व रात्रि जागरण की आमंत्रण पत्रिका का शुभ समय पर कुंकुम,मोली,अक्षत, गुड़,धाणा आदि से आमंत्रण पत्रिका का मूहर्त किया गया । जिसमें श्री गणेश, श्री माताराणी भटियाणीजी, श्री सवाईसिंहजी राठौड़, बायोसा बावसी, श्री लाल बन्ना आदि को रात्रि जागरण के लिए निमंत्रण पत्रिका पर नाम का उल्लेख कर जयकारो व जयधोष के साथ आमंत्रण दिया गया । इस अवसर पर मदुरै समस्त सनातन धर्मप्रेमी छतीस कौम सदस्यगण एवं माजीसा सेवा मण्डल के सदस्यगण मौजूद रहे । माजीसा के भक्त प्रवीण महाराज ने आगामी 5 सितंबर 2025 शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा व् रात्रि जागरण, पूजा अर्चना, माजीसा की स्थापना, मंगल गीत गाँव साँझी सहित कार्यक्रम की रुपरेखा एवं उस दिन आयोजित होने कार्यक्रम से अवगत कराया और सभी माजीसा के भक्तों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवारजन के साथ मेला व रात्रि जागरण में भाग लेने का आग्रह किया ।

Post a Comment

0 Comments