पधारें विघ्नहर्ता श्री गणेशजी घर घर हुई मंगल मूर्ति श्री गणेश जी की स्थापना Vighnaharta Shri Ganeshji arrived, the auspicious idol of Shri Ganeshji was installed in every house

पधारें विघ्नहर्ता श्री गणेशजी घर घर हुई मंगल मूर्ति श्री गणेश जी की स्थापना Vighnaharta Shri Ganeshji arrived, the auspicious idol of Shri Ganeshji was installed in every house

पधारें विघ्नहर्ता श्री गणेशजी घर घर हुई मंगल मूर्ति श्री गणेश जी की स्थापना Vighnaharta Shri Ganeshji arrived, the auspicious idol of Shri Ganeshji was installed in every house

जयेश पटेल दबंग देश 

खेतिया/गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की शुभ मुहूर्त में विधि विधान से स्थापना की गई शहर में अनेक जगह गणेश पंडाल बनाए गए हैं जहां गणेश प्रतिमाएं सुबह से देर रात तक पांडाल पहुंची है जिनकी विधि विधान से स्थापना की गई ,प्रतिमाएं शहर के बेरियर चौराहे पर पहुंचने के साथ आतिशबाजी ढोल ताशों के साथ ढकी हुई प्रतिमाओं को दर्शन के लिए खोलते ही बड़ी संख्या में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया, का जय घोष किया जाता लोग प्रतिमाओं को निहारते रहे,दिनभर शहर के मुख्य मार्गो से व ग्रामीण क्षेत्र की ओर गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के जय घोष के साथ गणेश प्रतिमाएं अपने-अपने स्थान पर ले जाते हुए दिखाई दिए ।

ढोल ताशे व बैंड बाजे के साथ भगवान श्री गणेश शहर के विभिन्न गणेश पंडाल में विभिन्न मुद्राओं में स्थापित किये गए न सिर्फ पंडालो में वही घर-घर मंगल मूर्ति श्री गणेश जी की स्थापना के साथ आज से गणेश जी की आराधना का पर्व गणेश उत्सव प्रारंभ हो गए हैंबाजार में आज भारी भीड़ बनी रही जिसके चलते कई बार बेरियर चौराहे पर जाम की स्थिति बनी सुबह से शाम तक गणेशजी की छोटी बड़ी प्रतिमाएं पूजन सामग्री बिकती रही शाम तक शहर में गणेश प्रतिमाएं ही समाप्त होगयी,लोग गणेशजी की प्रतिमाओं को खरीदने के लिए यहाँ वहा ढूंढते रहे, अनुमान लगाया जा रहा कि छोटी छोटी लगभग 1500,कुछ बड़ी 500 से अधिक प्रतिमाएं शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने खरीदी है।

शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाओं के विराजित होने के साथ अभी झांकियों के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है,बारिश के रुक रुक कर आने से गणेश पंडालों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही है

Post a Comment

0 Comments