गौतमपुरा में आधार कैंप की शुरुआत शनिवार से हों पाई Aadhaar camp could start in Gautampura from Saturday

गौतमपुरा में आधार कैंप की शुरुआत शनिवार से हों पाई Aadhaar camp could start in Gautampura from Saturday

गौतमपुरा में आधार कैंप की शुरुआत शनिवार से हों पाई Aadhaar camp could start in Gautampura from Saturday

दबंग देश अनिल कुशवाह 

गौतमपुरा । 10 दिवसीय आधार केंद्र के प्रथम चरण में शुरू के दो दिन पहले दिन ऑपरेटर का एक्सीडेंट व दूसरे दिन नए ऑपरेटर की नियुक्ति नही हो पाई थी। जिसके कारण आधार कैंप नहीं लग पाया था। 30 अगस्त शनिवार को कैंप की विधिवत शुरुआत हुई।



राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर के अनुमोदन पर जिला स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हे जिसमें शासकीय उच्चतर विद्यालय (बड़ा स्कूल) में आधार कैंप की शुरूवात हुई देपालपुर बी आर सी गणेश सोलंकी के निर्देशन में इसमें मुख्य ऑपरेटर अरविंद रघुवंशी 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक ओर 3 सितंबर से 6 सितम्बर तक अनस खान ऑपरेटर का कार्य संभालेंगे। जिसके अंतर्गत नए आधार बनाना और आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।

ऑपरेटर अरविंद रघुवंशी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज कुल 10 नए आधार बने, 14 लोगों के फोटो और फिंगर प्रिंट अपडेट हुए, एवं 3 लोगो के नाम व सरनेम अपडेट हुए।

इस प्रकार कुल 27 लोगों को पहले दिन आधार केंद्र का लाभ मिला।

Post a Comment

0 Comments