आचार्य श्री का हुआ प्रवेश तीर्थकर का जन्मकल्याणक मनाया | Acharya Shri entered, celebrated the birth anniversary of Tirthakar.

 आचार्य श्री का हुआ प्रवेश तीर्थकर का जन्मकल्याणक मनाया |

राधेश्याम देवड़ा | दबंग देश

मक्सी जैन तीर्थ में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ दादा  का जन्म कल्याणक महोत्सव एवं आचार्य श्री मुक्तिसागर सूरीश्वरजी म. सा का भव्य प्रवेश संपन्न हुआ।

  मालव मार्तंड पू. आचार्य  मुक्तिसागर सूरीश्वरजी म. सा एवं जाप ध्यान निष्ठ पू.आचार्य श्री अचलमुक्तिसागर सूरिजी म. सा एवं धर्म सूरी समुदाय के प. पू. साध्वी जी भगवंत श्री आगम रस्सा 

मक्सी जैन तीर्थ में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ दादा  का जन्म कल्याणक महोत्सव एवं आचार्य श्री मुक्तिसागर सूरीश्वरजी म. सा का भव्य प्रवेश संपन्न हुआ।

श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा का मंगलवार को मक्षीजी महातीर्थ मे भव्य प्रवेश आशीर्वाद गर्दन से हुआ। प्रवेश से पहले नवकारसी का आयोजन हुआ जिसका लाभ शांतिलाल गौरव कोठारी ने लिया ।

प्रवेश का वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ जैन श्वेतांबर बड़ा मंदिर पहुंचा।जहा आचार्य श्री के मंगलाचरण हुए।प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक पर दादा आदिनाथ की प्रतिमा का विशेष  गाजे बाजे के साथ अभिषेक किया गया।

Post a Comment

0 Comments