Top News

कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम घोषितResult of class 5th and 8th board pattern exams declared

 कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम घोषित

जंगबहादुर सिंह /दबंग देश

आगर मालवा - 23 अप्रैल को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम 23 अप्रैल को घोषित किया गया।  सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के बच्चे अच्छा परिणाम देखकर खुश दुखाई दिये l एवं क्षेत्र के सभी विद्यालयों का कक्षा पांचवी /आठवीं का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा ,जिले का कक्षा 5वीं 88.97 प्रतिशत एवं 8वीं का 88.10 प्रतिशत रहा। कक्षा 5वीं में प्रदेश में जिले का स्थान 41 वां व 8वीं 35 वां रहा।

कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम घोषितResult of class 5th and 8th board pattern exams declared

 

जिले में कक्षा 5वीं में 10569 छात्र सम्मिलित हुए जिनमें से 9403 छात्र उत्तीर्ण रहे। विकासखण्ड सुसनेर का वार्षिक परीक्षा परिणाम सर्वाधिक 94.69 प्रतिशत, बड़ौद 91.65 प्रतिशत, नलखेड़ा 89.61 प्रतिशत, एवं आगर 82.01 प्रतिशत, वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा। 

इसी प्रकार जिले में कक्षा 8 वीं में 9775 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें से 8612 छात्र उत्तीर्ण रहे। जिसमें विकासखण्ड बड़ौद का वार्षिक परीक्षा परिणाम सर्वाधिक 94.29 प्रतिशत, नलखेड़ा 87.67 प्रतिशत, एवं आगर 86.12 प्रतिशत, एवं सुसनेर 84.84 प्रतिशत वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post