मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र में बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित कियाMadhya Pradesh State Education Center declared the results of board examination

 मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र में बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित किया

दबंग देश मनोज कुमार माली

मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा परिणाम राज्‍य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किया गया इस अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया के कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 83.3% रहा जिसमे कुल 24 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 20 बच्चे सभी विषय में सफल रहे जिसमे छात्रा प्रीतिका द्वारा 80.2%,छात्रा निर्जला यादव 78.7% तथा छात्र मनीष 76.8% प्राप्त किया

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र में बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित कियाMadhya Pradesh State Education Center declared the results of board examination

 साथ ही हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत,गणित,विज्ञान विषय का 100 % परिणाम रहा शेष 4 बच्चो को सामाजिक विज्ञान में पूरक प्राप्त हुई इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षक अशोक बामनिया ,भेरुलाल ओसारा,भूपेंद्र सिंह झाला,कैलाशचंद्र दांगी,त्रिलोकचंद पाटीदार,श्रीमती निर्मला जैन,श्रीमती रेखा दांगी और पालको  द्वारा बच्चो की  सफलता पर बधाई दी गई उक्त जानकारी भेरूलाल ओसरा के द्वारा दी गई

Post a Comment

0 Comments