रंग पंचमी पर निकलेगी श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा Shri Radha Krishna Phag Yatra will start on Rang Panchami

 रंग पंचमी पर निकलेगी श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा

- आकर्षण का केंद्र माता बहनों की सुसज्जित टोलियां


देवास। सामाजिक समरसता मंच द्वारा प्रतिवर्ष रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली रंगारंग श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा के लिए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर सभागृह में आयोजित की गई। कार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों द्वारा भारत माता चित्र के समीप दिप प्रज्वलन से किया गया। इसके प्रश्चात समरसता मंच के प्रांत सह प्रमुख धर्मेंद्र मौर्य (नीमच) मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए। श्री मौर्य ने सामाजिक समरसता के भाव को प्रकट करते हुए कहा कि हमें मात्र एक दिन के लिए समरसता का भाव नहीं लाना है। हमें जीवन में समरसता के भाव को हमेशा के लिए उतारना है।



 यह समरसता भाव जीवन पर्यंत हमारे साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम द्वारे के प्रमुख संत श्री रामसुमिरन जी महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जिस तरह अपने हाथ की छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्तव को उठाया और बाल गोपाल ग्वाल ने अपनी सहभागिता को दर्शते हुए एक-एक लकड़ी लगाई। उसी प्रकार इस फाग यात्रा में हम सबकी भूमिका भी सुनिश्चित होनी चाहिये। बड़ी संख्या में विभिन्न समाज प्रमुख, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति की उपस्थिति में विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया की मातृशक्ति द्वारा माता बहनों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया जाएगा। राधा कृष्ण फाग यात्रा में माता-बहनों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगरकी सभी माताए-बहनों,गरबा मंडल,भजन मंडलियों निकलने वाली राधा कृष्ण फाग यात्रा के स्वरूप पर विचार विमर्श करेंगे।
          फाग यात्रा का आरंभ अयोध्या धाम(जवाहर चौक)से नयापुरा,जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, श्रीखेड़ापति मंदिर होते हुए मथुरा धाम (सयाजी द्वार) पर यात्रा का समापन होगा। समापन स्थल पर अल्पाहार की भी व्यवस्था रहेंगी।सामाजिक समरसता मंच का सभी समाज जनों से आग्रह है,कि यात्रा मार्ग पर मंच लगाकर स्वागत करें। कार्यक्रम का संचालन अमित राव पवार ने किया एवं आभार संजय शुक्ला ने माना।

Post a Comment

0 Comments