धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, बस करना होगा ये काम
आईपीएल ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए जाना जाता है. इस टूर्नामेंट में जमकर चौकों छक्कों की बारिश होती है. इस लीग में कई बल्लेबाजों ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए हैं.
बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा बार कम से कम एक छक्का लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने 121 मैचों में कम से कम एक छक्का जड़ा ही है,
लेकिन उनका यह रिकॉर्ड अब खतरे में है. आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल हैं.
MS Dhoni ने 121 मैचों में कम से कम एक छक्का लगाया है. वहीं रोहित शर्मा ने 119 मैचों में कम से कम एक छक्का जड़े हैं. अगर हिटमैन IPL 2024 के तीन मैचों में छक्का लगा देते हैं तो धोनी का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
हालांकि धोनी भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे. ऐसे में रोहित शर्मा को उनसे भी ज्यादा छक्का लगना पड़ेगा. विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 112 मैचों में छक्के लगाए हैं. 102 मैचों में छक्के के साथ सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ीहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 243 मैचों में 257 छक्के जड़े हैं. रोहित 554 चौके भी लगा चुके हैं. जबकि क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं.
गेल ने 357 छक्के लगाए हैं. गेल और रोहित के बीच बहुत बड़ा फासला है. गेल 405 चौके भी लगा चुके हैं. 184 मैचों में 251 छक्के के साथ एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं. वहीं इस लिस्ट में धोनी चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने 250 मैचों में 239 छक्के जड़े हैं.
0 Comments