Top News

श्री परमालिया को मिला राव राजा सम्मान Shri Parmaliya received Rao Raja Award

 श्री परमालिया को मिला राव राजा सम्मान

इंदौर। इन्दौर शहर की 308वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में राव राजा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इन्दौर शहर की स्थापना एवं प्रथम शासक राव राजा नंदलाल मण्डलोई थे।

इस शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के लिए वर्षों से कार्य करने वाले समाजसेवी मदन परमालिया को राव राजा सम्मान से मुख्य अतिथि बतौर पधारे राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन, पं. रामचन्द्र शर्मा वैदिक, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला ने प्रतिक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इंदौर। इन्दौर शहर की 308वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में राव राजा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इन्दौर शहर की स्थापना एवं प्रथम शासक राव राजा नंदलाल मण्डलोई थे।

अतिथियों का स्वागत युवराज वरदराज मण्डलोई (जमीदार), श्रीकांत मण्डलोई एवं माधवी मण्डलोई, भाग्यश्री खरखडिय़ा ने किया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त पाठक ने किया और आभार राकेश पाठक ने माना।

भवदीय(चेतन गन्धे)9893157809

Post a Comment

Previous Post Next Post