ग्रामीणक्षेत्रों में धूमधाम से मनाई रंगपंचमी, जमकर उड़े गुलाल Rangpanchami celebrated with pomp in rural areas, gulal flowed heavily

 ग्रामीणक्षेत्रों में धूमधाम से मनाई रंगपंचमी, जमकर उड़े गुलाल

पाटी से दिपक मालवीया:रंगपंचमी पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र भी रंगों से सराबोर हुआ। रंगों का त्योहार रंगपंचमी पर बच्चों सहित महिलाओं व पुरुषों ने जमकर रंग खेला।वही जिला मुख्यालय पर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में केशव फाग यात्रा निकाली गई।

पाटी से दिपक मालवीया:रंगपंचमी पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र भी रंगों से सराबोर हुआ। रंगों का त्योहार रंगपंचमी पर बच्चों सहित महिलाओं व पुरुषों ने जमकर रंग खेला।वही जिला मुख्यालय पर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में केशव फाग यात्रा निकाली गई।

 यह फाग यात्रा झंडा चौक से होकर मुख्य मार्गों से पाला बाजार कालिका माता मंदिर प्रांगण पहुंचीं। जहां पर जमकर रंग-गुलाल उड़ा।जिले के पाटी में भी बच्चों में रंगपंचमी को लेकर जबरदस्तउत्साह था।बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगपंचमी का आनंद लिया।बच्चों की टोली गुब्बारों में कलर भरकर एक दूसरे पर फेके गए।

पाटी से दिपक मालवीया:रंगपंचमी पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र भी रंगों से सराबोर हुआ। रंगों का त्योहार रंगपंचमी पर बच्चों सहित महिलाओं व पुरुषों ने जमकर रंग खेला।वही जिला मुख्यालय पर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में केशव फाग यात्रा निकाली गई।

इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। वहीं, विभिन्न पर्व जारी है। ऐसे में प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर है।रंग पंचमी के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन अमला भी तैनात रहा चौक-चौराहों के साथ पाइंटवार जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाले नजर आए। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की रोकथाम की गई।

Post a Comment

0 Comments