रंग पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया
रंग बरसे भीगे चुनरवाली के साथ फाग उत्सव मनाया
दबंग देश मनोज कुमार माली
सुसनेर/नि. प्र.नगर में फाग का उत्सव व रंग पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से नगर वासियों ने मनाया
सुसनेर नगर में खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर में सुबह से ही फाग उत्सव में लोग डीजे पर तिहरकते हुए भक्ति में झूम व खेड़ापति मठ सेवा समिति ने बड़ी फाग उत्सव में उत्सुकता दिखाते हुए सुंदर कांड व महाआरती के साथ-साथ बाबा को फूलों गुलाल के साथ खूब फूलों से होली व रंग पंचमी का पर्व मनाया फिर पूरे नगर में होली का रंग पंचमी का पर्व मनाया इस अवसर पर मनकामेश्वर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने मित्र मंडली के साथ घर-घर जाकर रंग गुलाल लगाया मनकामनेश्वर सेवा समिति हमेशा ही धर्म में अपना अपना योगदान देकर सेवा समिति व मंदिर का नाम हमेशा ऊपर रखते हैं।
0 Comments