कूनो में दक्षिण अफ़्रीका से लाई गई मादा चीता ने पाँच शावकों को जन्म दिया
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ़्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी ने पाँच शावकों को जन्म दिया है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया है कि पहली बार दक्षिण अफ़्रीका से लाए गए चीता ने शावकों को जन्म दिया है.
उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी कि अब भारत में चीतों से जन्मे शावकों की कुल संख्या 13 हो गई है.इन शावकों को मिलाकर कूनो नेशनल पार्क में अब कुल 26 चीते हैं.
कूनो में कब क्या हुआ
17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीते लाए गए.
दूसरी खेप में 12 चीतों को साउथ अफ्रीका से 18 फ़रवरी 2023 को लाया गया.
नामीबिया की मादा चीता 'ज्वाला' ने कूनो पार्क में 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया.
नामीबिया से आई चीता 'साशा' की मौत 27 मार्च 2023 को किडनी ख़राब होने की वजह से हुई.
23 अप्रैल को चीता 'उदय' की मौत हुई, उसे दक्षिण अफ़्रीका से लाया गया था.
09 मई 2023 को तीसरी मौत चीता 'दक्षा' की हुई.
23 मई 2023 को एक शावक की मौत हुई.
25 मई 2023 को दो और शावकों ने दम तोड़ दिया.
मार्च 2024 में कूनो में चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया.
Post a Comment