Top News

आदिसागर महाराज अंकलीकर का 80वां समाधि दिवस कार्यक्रम मनाया 80th Samadhi Diwas program of Adisagar Maharaj Anklekar celebrated

 आदिसागर महाराज अंकलीकर का 80वां समाधि दिवस कार्यक्रम मनाया

बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बें में स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रमण परम्परा के मुकुटमणि मुनिकुंजर आचार्य आदिसागर महाराज अंकलीकर का 80 वां समाधि दिवस कार्यक्रम बड़े भक्तिभाव के साथ मनाया गया।

बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बें में स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रमण परम्परा के मुकुटमणि मुनिकुंजर आचार्य आदिसागर महाराज अंकलीकर का 80 वां समाधि दिवस कार्यक्रम बड़े भक्तिभाव के साथ मनाया गया।

 समाज के हरीश जैन पांडया एवं लोकेश जैन अग्रवाल ने बताया कि दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह जैन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीजी का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात आर्यिका सूत्रमती माताजी ससंघ सानिध्य में आचार्य आदिसागर अंकलीकर महाराज की अष्ठद्रव्य से पूजा अर्चना की गई। 

आर्यिका सूत्रमती माताजी ने आचार्य आदिसागर अंकलीकर महाराज की जीवनी को धर्मासभा में संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य आदिसागर अंकलीकर महाराज ने 19 वीं शताब्दी में दिगम्बर संतो की परम्परा को जीवित रखा और इस परम्परा को आगे बढ़ाया। क्योंकि अंग्रेजी शासनकाल में मुनि परम्परा लगभग गायब सी हो गई थी। 

इनका जन्म अंकली कर्नाटक में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था। इन्होंने कुंथलगिरी में दीक्षा ली। और स्वयं दीक्षित होने के बाद 32 मुनि दीक्षा और 40 आर्यिका दीक्षा देकर संघ का निर्माण किया। इनके मोतियाबिंद रोग के कारण संलेखना लेकर महानिर्वाण को प्राप्त किया। 

समाज के अध्यक्ष तेजमल जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने आदिसागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और विनयांजली प्रस्तुत की। इस मौके पर समाज के नाथूलाल,ज्ञानचंद,प्रेमचंद पांडया,चेतन  जैन अध्यापक सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post