सरदार सरोवर डेम का पानी खाली होने के बाद पहली बार मौनी अमावस्या पर कोटेश्वर तीर्थ में लगा श्रद्धालुओं का तांता।
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।
सुरेन्द्र कुमार जैन दबंग देश
निसरपुर- मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। बतादे की सरदार सरोवर डेम के पानी भर जाने के कारण कोटेश्वर तीर्थ डूबा हुआ था जो अभी ही खाली हुआ है।
तीर्थ स्थल पर पानी कम होने के बाद पहले पर्व मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा जी में आस्था की डुबकी लगाई। अमावस्या पर स्नान करने आए जोबट निवासी दीप सिंह भाई ने बताया कि हम प्रति अमावस्या को नर्मदा जी में स्नान करने आते हैं यहां पर पानी भर जाने के बाद हम मेघनाथ घाट स्नान के लिए
जाते थे अब तीर्थ स्थल से बैक वाटर कम होने के बाद पहली बार अमावस्या पर कोटेश्वर घाट पर स्नान करने आए हैं बहुत ही आनंद के साथ मां नर्मदा जी में स्नान कर पूजन अर्चन किया। तीर्थ स्थल में पूजन सामग्री, खेल खिलौने एवं होटल दुकाने फिर से लगकर तैयार हो गए हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। फिर से तीर्थ स्थल में रौनक दिखाई देने लगी है।
मंदिरों में चल रहा है कलर पेंटीग का कार्य-बैक वाटर कम होने के बाद फिर से मंदिरों में भी रंग पुताई का कार्य चल रहा है 14 फरवरी को बसंत पंचमी एवं 16 फरवरी को मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व को कोटेश्वर तीर्थ स्थल में बड़ा ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं
जिसकी तैयारियां भी कोटेश्वर तीर्थ स्थल में रंग रोगन के साथ मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। अमावस्या पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग निसरपुर चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा अपने दलबल के साथ सुरक्षा में तैनात रहे।
0 Comments