शाखा प्रबंधक ऋण वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करें
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कामकाज की समीक्षा
राधेश्याम देवड़ा दबंग देश
शाजापुर/ कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुश्री ऋजु बाफना ने आज बैंक की शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी शाखा प्रबंधकों को ऋण वसूली के लिए लक्ष्य से 5 प्रतिशत अधिक लक्ष्य बनाकर वसूली करने के निर्देश दिये।
अकृषि ऋण के मामलों में बड़े बकायादारों से प्रमुखता के साथ वसूली करने तथा तहसीलदार के कोर्ट में वसूली के प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर के अंतर्गत शाजापुर की 14 तथा आगर जिले की 07 शाखाएं आती हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि जिन शाखाओं के ऋण वितरण एवं वसूली में खराब स्थिति है उन्हें नोटिस दें। जिन शाखाओं में अच्छा काम हो रहा है वहां उपभोक्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाएं। शाखाओं एवं कार्यालयों में फर्नीचर आदि व्यवस्थित करें। किसानों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं रखें। शाखाएं आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दें।
बैंक शाखाओं के हो रहे कम्प्यूटराईजेशन के कार्य में समय-समय पर आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए बैंक शाखाओं से वीसी के माध्यम से संपर्क कर समस्याओं का निराकरण करें। उल्लेखनीय है कि बैंक शाखाओं को नाबार्ड द्वारा कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराएं गये हैं।
इस अवसर पर बैंक स्तर पर ऋण वसूली की स्थिति, बैंक ऋण वितरण, पैक्स में कम्प्यूटराईजेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। शाजापुर जिले की तुलना में आगर जिले में कार्य पीछे रहने पर कलेक्टर ने आगर जिले की शाखाओं के प्रबंधकों को निर्देश दिये कि कार्यों में प्रगति लाएं। शाखा प्रबंधकों ने आश्वस्त किया कि वे मार्च 2024 तक लक्ष्य की पूर्ति कर देंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, प्रबंधक सीसीबी श्री एनके गुप्ता सहित शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
0 Comments