प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज नये मेहमान, अफ्रीकन जेब्रा का आगमन हुआ है।
रितेश जैन दबंग देश
इंदौर प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज नये मेहमान, अफ्रीकन जेब्रा का आगमन हुआ है। विशेष बात यह है कि इंदौर चिड़ियाघर में लाया गया यह ज़ेब्रा प्रदेश के किसी भी चिड़ियाघर में लाया गया पहला ज़ेब्रा है।इंदौर जू पहुंचा आकर्षकजेब्रा का जोड़ा । अफ्रीकन प्रजाति का जेब्रा लाया गया । गुजरात जामनगर जूलॉजिकल पार्क से लाए। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए। जेब्रा का एक जोड़ा लाया गया। बदले में इंदौर जू से व्हाइट टाइगर का बच्चा दिया गया। इंदौर जू का आकर्षण बढा।महापौर ने भी किया दौरा
0 Comments