न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी एवं रोबो रेस का आयोजन हुआ।Science exhibition and robo race was organized at New Talent Public Higher Secondary School, Rajgarh.
विशेष सिंह राजपुत दबंग देश
स्थानीय न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं रोबो रेस का आयोजन किया गया स्कूल प्राचार्य श्री विजय सिंह तोमर एवं श्री गणेश पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के D E श्री अभिषेक जी गुप्ता, एटम इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्री दामोदर कुमावत एवं विज्ञान विषय के शिक्षक श्री अभिषेक जी पवार एवं स्कूल के शिक्षक श्री महेश चोयल थे ।
कक्षा छठी से 9वी तक के विद्यार्थियों के बीच रोबो रेसिंग करवाई गई साथ ही विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाए विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल में कई मॉडल ने अतिथियों को आकर्षित किया कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक श्री भरत चौहान श्री भरत चौहान एवं रोबोटिक्स सिखाने वाले शिक्षक श्री रवि मुकाती का विशेष योगदान रहा
0 Comments