कलाल समाज महिला मंडल ने मनाया हल्दी कुंकु उत्सवKalal Samaj Mahila Mandal celebrated Haldi Kunku Utsav

कलाल समाज महिला मंडल ने मनाया हल्दी कुंकु उत्सव

पाटी से दिपक मालवीया


मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है मकर सक्रांति से इस पर्व की शुरुआत होती है इस उपलक्ष्य में पाटी में कलचुरी कलाल समाज महिला मंडल द्वारा मकर सक्रांति उत्सव हल्दी कुंकु का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलाल समाज की सभी महिलाएं सम्मिलित हुई हल्दी कुंकु का कार्यक्रम भावसार धर्मशाला में आयोजित किया गया इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए कुंकु लगाया एवं उपहार बाटे साथ ही एक दूसरे को हल्दी कुमकुम कर श्रंगार सामग्री का आदान प्रदान किया ।कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन भी किया गया कलाल समाज महिला मंडल द्वारा द्वितीय बार मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित किया वही कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहार करवाया गया कार्यक्रम में कलाल समाज की महिलाएं मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments