धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य समारोह में दी रंगारंग प्रस्तुति। Republic Day celebrations were celebrated with pomp and show, colorful presentation was given in the main function.

 धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य समारोह में दी रंगारंग प्रस्तुति। 

मुकेश मालवीय दबंग देश हरसूद। 

शुक्रवार को हरसूद नगर में 75वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। गुरुवार शाम को ही शहर का मुख्य मार्ग तिरंगे की रोशनी से जगमगा दिया था। हरसूद छनेरा के मुख्य मार्ग के स्टेट लाइट पोल पर तीनो रंगो की लाइट से लगाई गई थी।

शुक्रवार सुबह से ही देश भक्ति के गीत बजना सुरू हो गए थे। सुबह 7 बजे से ध्वजा रोहन सुरू हो गया था। मुख्य रूप से नगर परिषद छनेरा,गांधी चोक छनेरा माताजी प्रांगण हरसूद,घोसी मोहल्ला चौराहा,भगत सिंह चौक,संयुक्त कार्यालय,सिविल

 शुक्रवार सुबह से ही देश भक्ति के गीत बजना सुरू हो गए थे। सुबह 7 बजे से ध्वजा रोहन सुरू हो गया था। मुख्य रूप से नगर परिषद छनेरा,गांधी चोक छनेरा माताजी प्रांगण हरसूद,घोसी मोहल्ला चौराहा,भगत सिंह चौक,संयुक्त कार्यालय,सिविल

 न्यायालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी कार्यालय,थाना,हरसूद,शासकीय कन्या शाला हरसूद,सहित सभी शासकीय स्कूलों एवम अशासकीय स्कूल सहित सभी शासकीय कार्यालयों पर स्टाप के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया। 

मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउंड पर हुआ। यहां सुबह 9 बजे जनपद पंचायत हरसूद अध्यक्ष श्री मति ममता सावनेर ने ध्वजा रोहन किया। शाला की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया उसके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मति सावनेर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

 उसके बाद नगर की शालाओं ने सांस्कृतिक एवम देश भक्ति की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में 9 शालाओं ने सहभागिता दी। अरिहंत पब्लिक स्कूल ने श्री राम जी के चरित्र के वर्णन एवम देश भक्ति पर प्रस्तुति दी एवम हाई स्कूल छनेरा ने भारतीय संस्कृति के के 12 महीनो चैत्र, बेशाख सहित 12 महीनो में आने वाले त्योहारों को मनाने का संदेश दिया।

 समारोह में एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार, एसडीओपी लोकेंद्र सिंह,तहसीलदार संगीता महतो,सीईओ जनपद पंचायत हरसूद,सीएमओ महेंद्र शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद प्रजापत,अनुराग यादव,मुकेश बोराशि,संतोष गौर,जितेंद्र सिंह ठाकुर,गजानंद ठाकुर,कमल खंडेलवाल,सुंदर सोनी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया

Post a Comment

0 Comments