उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित Officers and employees doing excellent work honored

 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित

शहडोल मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान निर्वाचन कार्य सहित अन्य कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है 

शहडोल - गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान निर्वाचन कार्य सहित अन्य कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है

उनमें प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई शहडोल श्री संजय गुप्ता, स्टेनो श्री मनोज धुर्वे, श्री सुषील चौधरी, श्री दुर्गाशंकर श्रीवास्तव एवं श्री राकेश गढवाल, उपसंचालक कृषि विभाग के श्री चंद्रभान बागड़ी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर रघुराज क्रमांक-1 शिक्षक डॉक्टर वेद नारायण शुक्ला, 

दक्षिण वन मंडल शहडोल के श्री वैसाखू कोल, जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ब्लॉक समन्वयक पीएम आवास श्री राम नारायण मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मैकी श्रीमती सरिता साहू साहित्य अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी के नाम शामिल हैं। 

इसी प्रकार पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल सुश्री अंजू लता पटले, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्रीमती अंकिता सुल्या, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल श्री राघवेंद्र द्विवेदी, कार्यवाहक निरीक्षक थाना प्रभारी बुढार श्री संजय जयसवाल, थाना प्रभारी अमलाई श्री जय प्रकाश नारायण सहित पुलिस विभाग के शिवप्रताप सिंह, 

श्री दिलीप सिंह, श्री अनूप जायसवाल,श्री अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों शुभकामनाएं भी दी।

Post a Comment

0 Comments