धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम हाई सेकेंडरी मैदान पर आयोजित श्रीमती लाडकुंवर मोहनसिंह कालू पटेल ने किया झंडा वंदन ली परेड की सलामी Republic Day celebrated with pomp, main event organized at High Secondary ground, Mrs. Ladkunwar Mohan Singh Kalu Patel saluted the flag and took the salute of the parade.

 धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम हाई सेकेंडरी मैदान पर आयोजित श्रीमती लाडकुंवर मोहनसिंह कालू पटेल ने किया झंडा वंदन ली परेड की सलामी

राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर/ मकसी में गणतंत्र दिवस की धूम रही सर्वप्रथम झंडा चौक पर वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह पाटीदार एवं वार्ड नंबर 11 की पार्षद संगीता हंसराज जैन झंडा वादन किया तत्पश्चात मकसी नगर परिषद पर अध्यक्ष लाडकुंवर बाई मोहन सिंह कालू पटेल एंव पार्षदों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया

शाजापुर/ मकसी में गणतंत्र दिवस की धूम रही सर्वप्रथम झंडा चौक पर वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह पाटीदार एवं वार्ड नंबर 11 की पार्षद संगीता हंसराज जैन झंडा वादन किया तत्पश्चात मकसी नगर परिषद पर अध्यक्ष लाडकुंवर बाई मोहन सिंह कालू पटेल एंव पार्षदों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया

 सभी स्कूलों की प्रभात फेरी प्रातः 8:00 प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंची जहां पर अध्यक्ष द्वारा एनसीसी छात्रों द्वारा उन्हें सलामी दी गई ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किए गए

शाजापुर/ मकसी में गणतंत्र दिवस की धूम रही सर्वप्रथम झंडा चौक पर वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह पाटीदार एवं वार्ड नंबर 11 की पार्षद संगीता हंसराज जैन झंडा वादन किया तत्पश्चात मकसी नगर परिषद पर अध्यक्ष लाडकुंवर बाई मोहन सिंह कालू पटेल एंव पार्षदों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया

 एवं कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं विद्यालय स्कूल प्रबंधन को सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खाटु पटेल राहुल जैन माखनसिंह पाटीदार 

चंद्रर सिंह पटेल मेहरबान पटेल चिंतामण मंडलोई पार्षद भगवान सिंह मंडलोई ओम चौधरी गुरु बख्श मंडलोई डॉक्टर केसर सिंह चौधरी राजेश गुप्ता मिश्रीलाल लोधी लक्ष्मी नारायण लोधी दिलीप लोधी राकेश चौहान ओंकार सिंह लोधी मोहनलाल लोधी राधेश्याम परमार हंसराज जैन दीपक भावसार रोहित भावसार सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के तमाम कर्मचारी गण भी मौजूद रहे 

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हाई स्कूल में प्रथम शासकीय तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ड्यूतीय सरस्वती विद्या मंदिर एवं तृतीय मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में प्रथम हर्ष विद्या मंदिर ड्यूतीय साई समर्थ माध्यमिक विद्यालय

 एवं तृतीय सरस्वती विद्या मंदिर रहे वहीं प्राथमिक विद्यालय में प्रथम हर्ष विद्या मंदिर दुतीय मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर एवं तृतीय साईं समर्थ माध्यमिक विद्यालय रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री डॉ रवि पांडे द्वारा किया गया

Post a Comment

0 Comments