गणतंत्र दिवस पर मंत्री श्री परमार ने ध्वज फहराकर सलामी ली
75 वॉ गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
राधेश्याम देवड़ा दबंग देश
शाजापुर/ जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर संपन्न हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री परमार ने प्रातः ठीक 9.00 बजे ध्वज फहराया। इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि मंत्री श्री परमार को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने परेड का निरीक्षण कराया।
मुख्य अतिथि मंत्री श्री परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम दिये गये संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के उपरांत परेड में शामिल जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। इसके उपरांत परेड कमाण्डर सुश्री सीमा मौर्य के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि मंत्री श्री परमार ने परेड की सलामी ली।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट में दलों के कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने हर्षोल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़े तथा स्वतंत्रता के प्रहरी एवं स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
परेड कमाण्डर सुश्री सीमा मौर्य सुबेदार एवं सहायक परेड कमांडर सुश्री दीपिका डावर सुबेदार के नेतृत्व में समूह “अ” में विशेष सशस्त्र पुलिस बल का उपनिरीक्षक 15वी बटालियन श्री रमाकांत चतुर्वेदी, जिला पुलिस बल का उपनिरीक्षक श्री नवीन बिलावलिया,
होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा बल का प्लाटून कमांडर श्री रोहन रायकवार, समूह “ब” में एनसीसी सीनियर छात्र श्री विशाल चन्द्रवंशी सीनियर अण्डर आफिसर व एनसीसी सीनियर छात्रा सुश्री पूजा मावी सीनियर अण्डर आफिसर, एनसीसी जूनियर छात्र श्री अजय मालवीय व एनसीसी जूनियर छात्रा सुश्री लक्ष्मी वर्मा एवं समूह “स” में जूनियर रेडक्रास छात्रा मॉ उमिया ज्ञानपीठ शाजापुर कु. नन्दनी पाटीदार,
जूनियर रेडक्रास छात्र श्री नितिन केम एवं जूनियर रेडक्रास महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि छात्रा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि कु. महक निगम व स्काउट गाईड कु. हिमानी प्रजापति एवं शौर्या दल महिला एवं बाल विकास विभाग कु. सिमरन मालवीय ने अपनी अपनी प्लाटून का नेतृत्व किया।
0 Comments