राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाय Live telecast of discussion program on examination shown in Government Higher Secondary School, Sullia.
भवानीमंडी :- ब्लॉक भवानीमंडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में परीक्षा पे चर्चा विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जो दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मण्डपम से किया गया उसका लाइव टेलीकास्ट कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को दिखाया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पी एम मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत साल 2018 से हुई जिसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को दूर करने हेतु विद्यार्थियों को समझाना है। वर्ष 2024 में इस कार्यक्रम का 7 वां संस्करण का आज प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया।
कम्प्यूटर अनुदेशक प्रफुल्ल सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने लाइव टेलीकास्ट में परीक्षा के तनावों को दूर करने के लिए टिप्स बताए गए।हमे स्वयं को हर प्रकार के प्रेशर से निपटने के लिए तैयार करना है।
अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज के सीधे प्रसारण के दौरान बताया कि सामाजिक सांस्कृतिक दबाव को दूर करने के लिए स्टूडेंट्स पेरेंट्स टीचर्स को मिलकर काम करना होगा।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगाप्रसाद गुदराशिया व्याख्याता वन्दना गुनसारिया राजेन्द्र कुमार रैगर वरिष्ठ अध्यापक धीरज सिंह चन्द्रावत ऋतु श्री महावर शोभा गुप्ता रेखा बैरागी देवी सिंह नागर ऋषिकेश मीणा राजेश कुमार शर्मा सुनील पुरोहित अजयराज गुप्ता अध्यापिका प्रीतिबाला जैन गरिमा गौतम कम्प्यूटर अनुदेशक प्रफुल्ल सक्सेना वरिष्ठ सहायक गोरधन सिंह आदि उपस्थित रहे।
मध्यान्ह पश्चात निशुल्क साइकिल प्रभारी ऋतु श्री महावर ने सुन्दर आयोजन किया जिसमें छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
0 Comments